आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर बुजुर्ग से ठगी कर खाते से निकाली कुटीर की 28 हज़ार रुपए की राशि
Type Here to Get Search Results !

आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर बुजुर्ग से ठगी कर खाते से निकाली कुटीर की 28 हज़ार रुपए की राशि


आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर बुजुर्ग से ठगी कर खाते से निकाली कुटीर की 28 हज़ार रुपए की राशि
-ठगी होने से बुजुर्ग के पीएम आवास कुटीर का काम रुका
-फरियादी ने सलामतपुर थाने में की शिकायत

अदनान खान सलामतपुर रायसेन।
आयुष्मान या श्रमिक कार्ड बनाने के नाम पर ठगी कर खाते से पैसे निकाले जाने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन खातों से पैसे निकालने के मामले सामने आ रहे हैं।ठगी करने वाले नए-नए तरीकों से लोगों के खाते से पैसे उड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सलामतपुर थाना अंतर्गत ग्राम जमुनिया में आया है। यहां पर दो युवकों द्वारा जिया सिंह लोधी उम्र 60 साल निवासी जमुनिया को आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर स्केनर मशीन पर अंगूठा लगवाकर अज्ञात आरोपियों द्वारा 28 हज़ार रुपए खाते से निकाल लिए हैं।फरियादी जिया लाल लोधी ने बताया कि उसके अकाउंट में पीएम आवास योजना के अंतर्गत बन रहे आवास की तीसरी किस्त आई थी। जिससे वह छत डलवाने वाले थे। जब बैंक पैसे निकालने गए तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से पैसे 18 नवंबर को ही निकाल लिए गए हैं। जिसके बाद उन्होंने 4 दिसंबर को सलामतपुर थाने में मामले की शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। गौरतलब है कि 27 नवंबर को महुआखेड़ा गांव में भी श्रमिक कार्ड बनाने के बहाने 2 युवकों मनोज प्रजापति पिता मोहन सिंह उम्र 20 साल निवासी जमुनिया सिलवानी व बृजनंदन कुशवाहा पिता रामचरण कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी सिलवानी हाल निवासी अवधपुरी भोपाल को 38 हज़ार रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अभी एक मामला ठंडा हुआ ही नही था कि क्षेत्र में दूसरा मामला फिर सामने आ गया है। इस तरह के धोखाधड़ी करने वाले बुजुर्गों को ही अपना निशाना बना रहे हैं। क्योंकि बुजुर्ग व्यक्ति आसानी से इनकी बातों में आ जाते हैं।

इनका कहना है।
जमुनिया निवासी जिया सिंह लोधी की शिकायत मिली है कि किन्ही दो अज्ञात युवकों ने उनके खाते से 28 हज़ार रुपए की राशि निकाल ली है। मामला दर्जकर विवेचना में लिया है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
देवेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सलामतपुर।

मेरे पास दो युवक आए और बोले कि आपका आयुष्मान कार्ड बना देते हैं। फिर उन्होंने दो बार मेरा अंगूठा मशीन पर लगवाया और बोले की कुछ दिन में तुम्हारा कार्ड बन जाएगा। जब में बैंक गया तो पता चला कि मेरे खाते से कुटीर की 28 हज़ार रुपए की राशि निकाल ली गई है। अब में घर की छत नही डलवा पा रहा हूँ।
जिया सिंह लोधी, फरियादी जमुनिया 

पल्सर बाइक से आए दो युवकों ने मेरे पिता जी के खाते से आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर 28 हज़ार रुपए की राशि निकाल ली। 18 नवंबर को जब पैसे निकालने बैंक गए तब पता चला कि कुटीर की राशि पहले ही निकल गई। सलामतपुर थाने में 4 दिसंबर को शिकायत की है।
रवि लोधी, फरियादी का पुत्र


 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------