पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 181 में दर्ज शिकायतों का जिला पंचायत विदिशा में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेते हुए शिकायतों का निराकरण कराते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। इसके लिए मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव ने पत्र लिखकर जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट की कार्यप्रणाली की सराहना की है। जिला पंचायत विदिशा अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नवम्बर माह 2021 में 81.5 प्रतिशत वेटेज प्राप्त कर ए-ग्रेड के साथ प्रथम समूह में प्रदेश स्तर पर 10वां स्थान प्राप्त किया है। जिला पंचायत विदिशा द्वारा विभागीय प्रदर्शन में सराहनीय योगदान किया जाकर उत्कृष्ट कार्य किया गया है।
प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव द्वारा पत्र लिखकर जिला पंचायत विदिशा में मुख्यमंत्री हेल्पलाईन का कार्य कर रहे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.