खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन वर्चुअल किया जाएगा।
Type Here to Get Search Results !

खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन वर्चुअल किया जाएगा।


 

खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन वर्चुअल किया जाएगा। इस वर्ष राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन मात्र दो विधाओं यथा लोक नृत्य लोकगीत में किया जा रहा है। उक्त आयोजन में प्रतिभागी युवा उत्सव के नियम एवं दिशा निर्देशानुसार अपने प्रदर्शन का वीडियो निर्धारित समय में बना कर दिनांक 30 दिसंबर 2021 तक कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, स्टेडियम, केंद्रीय विद्यालय के पास सांची रोड विदिशा में पेनड्राइव अथवा सीडी में प्रस्तुत करेंगे साथ ही अपने प्रदर्शन का वीडियो बनाने से पहले वीडियो में अपना परिचय देना अनिवार्य होगा प्रतिभागियों द्वारा दिए गए वीडियो में से जिला स्तरीय निर्णायक समिति दिनांक 2 जनवरी 2022 को विजेता प्रतिभागी को संभाग स्तरीय दल के लिए चयनित करेगी। 
   राज्य स्तर पर प्रतिभागीता के लिए आने वाले कलाकारों को 72 घंटे पूर्व की नेगेटिव तज-चबत की रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। लोक नृत्य विधा के नियम महिला पुरुष प्रतिभागी एवं संगतकार सहित अधिकतम 20 सदस्य होंगे लोक नृत्य हिंदुस्तानी स्टाइल का ही मान्य होगा प्रत्येक दल का प्रस्तुति हेतु 15 मिनट का अधिक समय दिया जाएगा रजिस्ट्रेशन के समय एंट्री फॉर्म के साथ तीन प्रतियों में लोक नृत्य की टीम एवं गान का विवरण प्रस्तुत करना होगा टेप कैसेट आदि पर प्रस्तुति मान्य नहीं की जावेगी तालमेल कोरियोग्राफी कॉस्टयूम मेकअप सेट तथा ओवर ऑल प्रदर्शन निर्णय का आधार रहेगा। लोकगीत विधा के नियम संगतकार सहित कुल अधिकतम 10 सदस्य होंगे लोकगीत भारतीय गायन पर आधारित क्षेत्रीय भाषा में हो सकता है फिल्मी गीत का प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा प्रस्तुति का समय अधिकतम 7 मिनट का दिया जावेगा निर्णय का आधार गायन की गुणवत्ता रहेगी ना कि मेकअप कॉस्ट्यूम अथवा दल की प्रतिक्रियाएं होंगी।
   जिला खेल अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील ने बताया कि जिला स्तरीय निर्णायक समिति दिनांक 2 जनवरी 2022 को संभाग स्तरीय दल के लिए चयनित करेगी अतः इच्छुक प्रतिभागी अपने प्रदर्शन का वीडियो निर्धारित समय में बना कर दिनांक 30 दिसंबर 21 तक कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी स्टेडियम केंद्रीय विद्यालय के पास सांची रोड विदिशा में पेन ड्राइव सीधी में प्रस्तुत कर सकते हैं आवेदन पत्र के साथ प्रतिभागी को निवास प्रमाण पत्र जन्म तिथि प्रमाण पत्र आधार कार्ड दो पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करना अनिवार्य है विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालयीन समय समय में अवकाश को छोड़कर जिला कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं प्रतिभागी ब्लॉक स्तर से भी विभागीय ग्रामीण युवा समन्वयक मोहम्मद हनीफ खान शमशाबाद, कुमारी नूरजहां बानो मंसूरी गंज बासौदा, श्री केशव शर्मा सिरोंज, श्री अरविंद सिंह राजपूत कुरवाई, श्री गोपाल कुशवाहा ग्यारसपुर, एवं कुमारी ज्योति अहिरवार लटेरी से संपर्क कर ग्रामीण युवा केंद्रों के माध्यम से भी नियत तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। 
 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------