जयपुर। पिछले 35 सालों से राजस्थान विश्व विद्यालय की पहचान बन चुकी गुलदाउदी की खेप सजकर तैयार हो चुकी है विश्वविद्यालय में हर साल लगने वाली गुलदाउदी की प्रदर्शनी को कोरोना की मार भी नहीं रोक पाई है। विश्वविद्यालय नर्सरी में इस साल करीब साढ़े तीन हजार गुलदाउदी के पौधों की खेप तैयार की गई, वहीं 16 दिसंबर से गुलदाउदी के पौधों की बिक्री की जाएगी। गुलदाउदी के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है राजस्थान विश्व विद्यालय की नर्सरी में हर साल लगने वाली गुलदाउदी की प्रदर्शन में इस साल 6 ग्रुप में करीब 50 वैरायटी की किस्मों को तैयार किया गया है और मौसम की मेहरबानी की वजह से इस साल गुलदाउदी के फूल बहुत की अच्छे खिले है इस साल 6 ग्रुप में 50 किस्मों के पौधे नर्सरी में तैयार किए गए हैं. साथ ही गुलदाउदी के कई रंगों की वैरायटी भी देखने को मिलेगी, जिसमें ग्रीन, पैरट ग्रीन, वाइट, रेड, पिंक खास होंगे. इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक ही राजस्थान यूनिवर्सिटी की नर्सरी सिर्फ गुलदाउदी की प्रदर्शनी और बिक्री के लिए ही खोली जाएगी।