टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। बॉयफ्रेंड विक्की की दुल्हन बनने के बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ खास तस्वीरों को शेयर अपने चाहने वालों को बताया है कि वह अब आधिकारिक तौर पर मिसेज जैन बन गई हैं। अंकिता का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसपर उनके चाहने वालों के साथ ही साथ टीवी सितारे भी कॉमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। शेयर की शादी की खास तस्वीरें अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने शादी के एलबम को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं- प्यार धैर्यवान है लेकिन हम नहीं हैं। सरप्राइज! अब हम आधिकारिक तौर पर मिस्टर एंड मिसेज जैन हैं। अंकिता के इस पोस्ट पर टीवी एक्टर कुशाल टंडन, सृष्टि रोडे, मौनी रॉय, युविका चौधरी, सना खान सहित कई सितारों ने कॉमेंट कर उन्हें शादी के लिए बधाई दी है। फोटो में कुछ है एक्ट्रेस का लुक आपको बता दें कि दुल्हन अंकिता अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत फेज को शुरू करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थीं इसलिए उनका वेडिंग लुक उन्हें एक यादगार दुल्हन बनाने के लिए काफी है। एक्ट्रेस ने अपने शादी के एलबम में उन सभी पलों को एक साथ शेयर किया है जो उनके लिए बेहद खास है। आप फोटो में देख सकते हैं पहली तस्वीर में दुल्हन बनी अंकिता अपने पति विक्की का हाथ थामें उनके साथ कितनी खुश हैं। दूसरी और तीसरी फोटो में अंकिता शादी के मंडप में एंट्री करती हुई देखी जा सकती हैं। चौथी फोटो में विक्की और अंकिता मंडप में हाथ जोड़कर खड़े हैं और पांचवी फोटो में अंकिता, विक्की की आंखों में आंखे डाली उन्हें देख रही हैं। छठी और सातवीं और बाकि फोटो में अंकिता- विक्की सात फेरे लेते हुए दिख रहे हैं। गोल्डन लहंगे में दिखीं राजकुमारी अपनी शादी में एक्ट्रेस ने लाल रंग को छोड़कर गोल्डन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना है, जिस पर भारी स्टोन वर्क है। अपने लुक को शाही बनाने के लिए अंकिता ने हेरिटेज ज्वेलरी को चुना, जिसमें चोकर, माथा पट्टी, नथ और इयररिंग्स शामिल थे। यहां तक कि, एक्ट्रेस ने चूड़ा और कलीरे भी गोल्डन कलर के पहने हैं, जिसमें राजकुमारी जैसी लग रही थीं।
Please do not enter any spam link in the comment box.