मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री व एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर थमता नहीं दिख रहा है. बुधवार को नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देवेंद्र फडणवीस पर फिर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि फडणवीस ने मुख्यमंत्री रहते हुए कुछ अपराधियों को सरकारी पद दिए. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) का बचाव करने का भी आरोप लगाया.
नवाब मलिक ने बुधवार को देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार के दौरान नागपुर के अपराधी मुन्ना यादव को कंस्ट्रक्शन वर्कर्स बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. वहीं बांग्लादेशी लोगों की अवैध घुसपैठ में शामिल हैदर आजम को मौलाना आजाद फाइनेंस कॉरपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. नवाब मलिक ने यह भी दावा किया कि मुंबई में फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़े गए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीब रियाज भाटी को दो दिनों के अंदर जमानत दे दी गई. उन्होंने फडणवीस से सवाल किए कि क्यों रियाज भाटी आपके करीबी संपर्क में था? मलिक ने दावा किया कि उसे कई बड़े नेताओं के साथ तस्वीरों में भी देखा गया है.
समीर वानखेड़े का जिक्र करते हुए नवाब मलिक ने इस दौरान यह भी कहा, ‘मैं उस व्यक्ति के खिलाफ लड़ रहा हूं, जो बेकसूर लोगों को फर्जी मामलों में फंसा रहा है. देवेंद्र फडणवीस ना सिर्फ मेरे मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं, बल्कि वह एक अफसर (समीर वानखेड़े) को भी बचा रहे हैं.’
Please do not enter any spam link in the comment box.