सागर |  जिले के साथ बरायठा में भी किसान डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहा है। जहां एक ओर किसान को फसल की बुवाई करनी है, वहीं दूसरी ओर डीएपी खाद की तलाश में दर-दर की ठोकरें भी खानी पड़ रही हैं, लेकिन फिर भी स्थिति भगवान भरोसे बनी हुई है। इसके चलते बुधवार  को बरायठा केंद्र पर पहुंचे किसान नेता दयाराम यादव केंद्र पर एकत्रित भीड़ को देखा किसान उनके पास पहुंच गए और खाद की मांग करने लगे उसी समय किसान नेता दयाराम यादव ने कृषि अधिकारी जी से बात करके फोन पर किसानों की समस्या अवगत कराएं एवं बताया कि समय पर खाद की व्यवस्था की जाए नहीं तो धरना एवं आंदोलन करेंगे एवं माननीय सांसद पहलाद पटेल जी को भी अवगत कराया कि पूरे बंडा विधानसभा में खाद की विकट समस्या बनी हुई है पटेल साव ने  आश्वासन दिया बहुत जल्द खाद समय पर किसानों को मिलेगा |