अदनान खान सलामतपुर रायसेन।
दीपावली के त्यौहार को देखते हुए थाना सलामतपुर क्षेत्र के अंतर्गत बेरखेड़ी चौराहा पर लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह, सब इंस्पेक्टर जीएस तोमर, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक शशांक दीक्षित, आरक्षक रीना राजपूत ने पुलिस बल के साथ पटाखा दुकानों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। बाजार में सजी पटाखा दुकानों में मानकों को देखा और कमियां मिलने पर दुकानदारों को उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। आतिशबाजी दुकानों के औचक निरीक्षण में दुकानदारों के लाइसेंस व दुकानों में भंडारण की निर्धारित मात्रा सहित अग्नि सुरक्षा यंत्रों के साथ अन्य संसाधनों को देखकर उन्हें जांचा परखा। बाजार में संचालित पटाखा दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि मात्रा से अधिक भंडारण न किया जाए। ऐसा मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने बताया कि पटाखा बाजार को लेकर अब लगातार निरीक्षण किया जाएगा। जहां भी मानकों का उल्लंघन होता दिखेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं बाजार में सड़क पर खड़े वाहन मालिकों को भी वाहनों को बीच सड़क पर ना खड़े करने की हिदायत दी गई।
Please do not enter any spam link in the comment box.