त्योहारों के मद्देनजर पुलिस लगातार कर रही है बैंकों का निरीक्षण
अदनान खान सलामतपुर रायसेन।
आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सलामतपुर पुलिस निरंतर बैंकों का निरीक्षण कर रही है। त्यौहारों के चलते जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ने के साथ ही जिले के विभिन्न कस्बों व नगरों में अलग अलग घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन ने इसे चेतावनी के रूप में लेते हुए सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। कोई घटना घटे इससे पहले ही पुलिस ने बैंकों पर सतत निगरानी रखना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने पुलिस अमले के साथ सलामतपुर नगर के भारतीय स्टेट बैंक व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का निरीक्षण कर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के बारे में बैंक अफसरों से चर्चा की। बुधवार को थाना प्रभारी सलामतपुर देवेंद्र पाल सिंह ने पुलिस अमले के साथ भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक व सहकरी संस्थाओं इत्यादि का निरीक्षण किया। और वहां की व्यवस्थाओं को जाना। उन्होंने सभी बैंकों के अफसरों से सुरक्षा व्यवस्था संबंधी चर्चा उपरांत जिन बैंकों में सीसीटीवी कैमरे नहीं है वहां उन्हें तत्काल लगवाने और बैंक हितग्राहियों को सुरक्षा से राशि निकालने व जमा करने के निर्देश देते हुए ग्राहकों को भी इसके बारे में समझाइश देने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान ही थाना प्रभारी ने बैंक से रकम ले जा रहे नज़दीकी गांव के किसान हरगोविंद से नोटों को सुरक्षित ढंग से अपनी राशि ले जाने की समझाइश दी। इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र पाल सिंह ने बताया की एसपी के निर्देश पर बुधवार के दिन नगर सलामतपुर की सभी बैंकों का आस्कमिक निरीक्षण किया गया। और बैंक के अफसरों से सुरक्षा व व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा भी की। इस दौरान बैंकों के सीसीटीवी भी चेक किए गए। उपभोक्ताओं को भी बैंक में पैसा जमा करने आते समय और बैंक से पैसा ले जाते समय एहतियात बरतने की जरूरत है।
Please do not enter any spam link in the comment box.