By-अभिषेक मालवीय 7477071513
रायसेन/कोतवाली पुलिस रायसेन ने रायसेन-साँची मार्ग स्थित ग्राम कोड़ी में गांजे की अवैध खेती का मामला पकड़ा है।पुलिस ने 75 गांजे के पौधे जप्त कर पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जबकि पति फरार है।पति-पत्नी दोनों मिलकर गांजे की अवैध खेती करते थे।जप्त गांजे की कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन विकास कुमार शाहवाल द्वारा जिले में अवैध रूप से गांजा/अफीम बेंचने खेती कर तस्करी करने वालों के विरूद्ध धरपकङ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में आज 03 नवंबर को अति. पुलिस अधी. रायसेन अमृत मीणा, SDOP श्रीमति अदिती भावसार के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली द्वारा मुखविर सूचना पर ग्राम कोड़ी आरोपी सैयूब पिता रऊफ खान के घर के पीछे बाड़े ग्राम कोढ़ी से गांजे के 75 पौधे बड़े छोटे कुल वजन 66 किलो कीमत तीन लाख रुपए है जप्त किया गया है । मौके से आरोपी की पत्नी साइना बी पति सैयूब उम्र 35 साल कोढ़ी था ना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया आरोपी सैयूब फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है आरोपीया ओर उसका पति दोनो मिलकर घर के पीछे गांजे के पौधे लगाकर खेती कर रहे थे गांजे के पौधे पकने तैयार होने पर उसको आस पास व रायसेन में बेच देते थे आरोपीगण के विरूद्ध थाना कोतवाली रायसेन में अप.क्र. 446/21 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
उपरोक्त गांजा की खेती करने वालो की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी कोतवाली आशीष सप्रे,उप निरीक्षक राहुल भिड़े,सउनि अरविंद पाण्डे,स.उ.नि सतीश जालवान,स.उ.नि मुकेश चौरसिया,प्र.आर.अमित,प्र.आर मनोज मेहरा ,आर. दुर्गेश, आर.सचिन,आर.सुषमा की रही।
Please do not enter any spam link in the comment box.