- मंडीदीप प्रेस एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का मीडिया की आवाज दबाने का नाकाम प्रयास
- पोषणआहार में अनियमितता की खबर प्रकाशन पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने पुलिस में कि झूठी शिकायत
मंडीदीप संवाददाता 13 नवंबर
मंडीदीप प्रेस एसोसिएशन ने मंडीदीप थाना जाकर रायसेन जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम 7 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपकर बताया कि विगत कई दिनों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्व सहायता समूह द्वारा बच्चों को बितरण किए जाने वाले पोषण आहार में भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं जिसकी दैनिक 6-7 अखबारों में निरंतर खबरें प्रकाशित की गई तथा वार्ड नंबर 23 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता मेहरा के सुपुत्र द्वारा किन्नरों के साथ मारपीट की गई थी जिसकी भी खबर प्रकाशन की गई हुई इस प्रकार मीडिया ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्व सहायता समूह की मिलीभगत से बरती जा रही पोषण आहार में भारी अनियमितताओं को उजागर कर प्रशासन की नजरों में लाने का काम किया तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता मेहरा ने मीडिया कर्मी के विरुद्ध झूठा अनुसूचित जाति थाना रायसेन एवं मंडीदीप पुलिस थाना में अड़ी बाजी का आवेदन दिया
जिसके विरुद्ध मंडीदीप प्रेस एसोसिएशन ने ज्ञापन सोपते हुए मांग की गई कि नगर में संचालित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्व सहायता समूह द्वारा जो पोषण आहार वितरण किया जाता है उनकी जांच की जाए तथा सुनीता मेहरा द्वारा की गई झूठी शिकायत करने पर इनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए ताकि मीडिया स्वतंत्र खबर प्रकाशन कर सके साथ ही यह भी जानकारी में आया है कि सुनीता मेहरा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है एवं प्रेरणा स्व सहायता समूह जो कि रीना साहू के नाम से संचालित है जिसका राशन उपभोक्ता भंडार से सुनीता मेहरा लेकर जाती है उपभोक्ता भंडार संचालकों ने बताया कि आज तक हमने रीना साहू को नहीं देखा इस समूह का अनाज सामग्री स्वयं सुनीता मेहरा लेकर जाती है इसकी भी जांच की जाए साथ ही यह भी निवेदन किया कि जांच टीम उच्च अधिकारी के नेतृत्व में बनाकर मीडिया की मौजूदगी में कराना उचित होगा
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार निहाल भाई बैकुंठ तिवारी प्रकाश दुबे हरभजन जांगड़े कृष्णा पंडित राजेश विश्वकर्मा आशीष मिश्रा नवाब खान रोहित ठाकुर सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे
Please do not enter any spam link in the comment box.