रिपोर्टर मनीष नामदेव सिलवानी जिला रायसेन मध्य प्रदेश
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा जिला चिकित्सालय में नवीन 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट तथा सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया गया। साथ ही उन्होंने 14 बिस्तरीय आईसीयू, 10 बिस्तरीय पीआईसीयू एवं 60 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड का भी लोकार्पण किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा आज जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट, सीटी स्कैन मशीन सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ किया गया है जिनका लाभ न सिर्फ रायसेन नगर के बल्कि जिले के नागरिकों को भी प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि कहा कि पूर्व में यहां 200 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया गया था, जिसे बढ़ाकर बाद में 1000 एलपीएम क्षमता का किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट से एक दिन में लगभग 11 लाख लीटर लिक्विड ऑक्सीजन बनेगी, जिससे लगभग 400 ऑक्सीजन सिलेण्डर भरे जा सकेंगे। स्वास्थ्य डॉ चौधरी ने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट से लगभग डेढ़ सौ मरीजों को लगातार ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में छोटी-छोटी जगहों पर भी ऑक्सीजन प्लांट बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक लगभग 200 से अधिक स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.