दीपावली से पहले 20 खंबों से चालू लाइन तार काटकर ले गए थे चोर
अदनान खान सांची रायसेन।
चोर दीपावली से पहले मरमटा और नोनाखेड़ी गांव से लगभग 20 विद्युत खंबों का साढ़े चार किलोमीटर लंबे तार काटकर ले गए थे। जिसकी रिपोर्ट बिजली कंपनी द्वारा सांची थाने में की गई थी। सांची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध क्रमांक 155 / 21 धारा 136 विद्युत अधिनियम एवं धारा 411 आईपीसी एवं अपराध क्रमांक 208 / 21 136 विद्युत अधिनियम एवं धारा 411 आईपीसी का मामला दर्ज की किया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस चोरों की तलाश में लगी थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी का माल सिरोंज जिला विदिशा में ठिकाने लगाया गया है। पुलिस ने कबाड़ी राशिद कुरेशी की कबाड़े दुकान पर काम करने वाले हिकमत अमली से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसको गांव के ही आरिफ मेवाती पिता असम एवं उसके भाई शाहिद मेवाती पिता असम दोनों निवासीगण सिरोंज मेवातीपुरा ने प्रथक प्रथक दोनों अपराध का माल बेचा था। जिसके मुताबिक मेमो अनुसार दोनों अपराधियों का माल जप्त किया गया। जिसमें कुल 160 किलो विद्युत तार कटे एवं कुछ बंडल प्रथक प्रथक अपराध में जप्त किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी कबाड़ी राशिद कुरेशी पिता रऊफ कुरेशी उम्र 36 वर्ष निवासी सिरोंज वार्ड क्रमांक 15 को गिरफ्तार कर शनिवार को रायसेन न्यायालय में पेश किया है । वहीं घटना के अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी रायसेन अदिती भावसार के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी सांची मांगीलाल भाटी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक राजेश बडगूजर, सहायक उपनिरीक्षक हरपाल सिंह ,उपनिरीक्षक भारत सिंह ,गंधर्व सिंह मीणा और प्रधान आरक्षक केदार, आरक्षक गगन शर्मा, सैनिक बृजेश राजेश ठाकुर एवं टीम के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.