किसान क्रेडिट कार्ड अभियान प्रगति की समीक्षा
अदनान खान सलामतपुर रायसेन।
पशुपालन विभाग भारत सरकार दिल्ली से आई संयुक्त सचिव वर्षा जोशी आईएएस ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा सलामतपुर में शनिवार के दिन निरीक्षण कर केसीसी कार्ड अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बारीकी से निरीक्षण कर ये देखा कि शाखा से कितने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड अभियान का लाभ मिला है। निरीक्षण के समय बैंक मैनेजर आशीष तिवारी ने पशुपालन विभाग भारत सरकार की संयुक्त सचिव वर्षा जोशी को बताया कि बैंक ने दुग्ध डेयरी और फिशरीज के लगभग 61 लोगों जिनमें पिपलिया चांद, दुग्ध संघ तिजालपुर, हलाली डेम, जमुनिया सहित अन्य गांव के किसानों को किसान क्रेडिट योजना का लाभ दिया है। संयुक्त सचिव बैंक में लगभग 1 घंटे तक रही। और उन्होंने बैंक की व्यस्थाओं व ज़्यादा से ज़्यादा किसानों को दिए जा रहे केसीसी योजना के लाभ देने के लिए बैंक मैनेजर आशीष तिवारी की जमकर सराहना की। निरीक्षण में भारत सरकार दिल्ली पशुपालन विभाग की संयुक्त सचिव वर्षा जोशी के साथ प्रवीण पटेल एसबीआई चीफ मैनेजर क्रेडिट एवं एनपीए, दारा सिंह डीजेएम एसएलबीसी, आशीष जैन एसबीआई मैनेजर सांची आदि लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि भारत सरकार दिल्ली की संयुक्त सचिव की टीम ने किसान क्रेडिट कार्ड अभियान की समीक्षा व निरीक्षण के लिए पूरे मध्यप्रदेश में से सलामतपुर की भारतीय स्टेट बैंक शाखा सलामतपुर का चयन किया था। क्योंकि इस ब्रांच में लगभग 98 गांव के 36 हज़ार लोगों के खाते हैं। और जब से ब्रांच की कमान आशीष तिवारी ने संभाली है तब से क्षेत्र के ज़्यादा से ज़्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ आसानी के साथ मिल रहा है। निरीक्षण के बाद टीम ने ब्रांच मैनेजर को ज़्यादा से ज़्यादा किसानों को योजना का लाभ देने की वजह से सराहना कर खूब तारीफ की।
Please do not enter any spam link in the comment box.