नल जल योजना के लिए खोदी सड़क बनी ग्रामीणों की परेशानी का सबब
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की विशेष रिपोर्ट।
सांची जनपद के ग्राम पंचायत अम्बाड़ी में नल-जल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई तो की गई, लेकिन लाइन बिछाने की बाद भी इनको दुरुस्त नहीं किया गया। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी उठाना पड़ रही है। गांव में लाखों रुपए की सीसी सड़कें नल जल योजना के नाम पर बर्बाद कर दी गई। वहीं नल जल योजना की पाइप लाइन का कार्य पूरे अम्बाड़ी गांव में होना था मगर सिर्फ एक ही मोहल्ले में लाइन बिछाकर यह काम बंद पड़ा हुआ है। और पिछले 1 महीने से ठेकेदार का कोई अता पता नहीं है। 2 महीने बीत जाने के बाद भी ठेकेदार द्वारा नल जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं किया गया। हद तो जब हो गई जब जो सीसी रोड को खोदकर पाइप लाइन डाली गई थी। उसे मिट्टी डालकर यूं ही पूर दिया गया। लेकिन ग्रामीण इन सड़कों को दोबारा दुरुस्त करने के इंतजार में बैठे हैं। ठेकेदार द्वारा इस मामले में लापरवाही बरती जा रही है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं ज़िम्मेदार पीएचई विभाग भोपाल की असाव पावर कंपनी के ठेकेदारों पर कार्रवाई करने के बजाए मूकदर्शक बने बैठा है।
शाम होने के बाद अंधेरे में डूबी मोहल्ले की सड़कों पर गुजरने में लोगों को लगता है डर--
सांची जनपद की ग्राम पंचायत अम्बाड़ी ग्राम में मुख्यमंत्री नलजल योजना के अंतर्गत 58 लाख रुपए लागत की नलजल योजना का कार्य किया गया है। जो अधूरा पड़ा हुआ है। यह नलजल योजना गांव वालों के विकास के लिए बनाई गई थी। मगर अब यह लोगों की परेशानी का सबब बन गई है। क्योंकि इस योजना पर काम कर रही भोपाल की असाव पावर कंपनी के ठेकेदारों द्वारा गली मोहल्लों में पाइप लाइन डालने के लिए सड़क खोदने से मार्गों की स्थिति बदहाल हो चुकी है। रास्तों की दशा बिगड़ गई है। शाम होने के बाद अंधेरे में डूबी मोहल्ले की सड़कों पर गुजरने में भी लोगों को भय होता है। वहीं इस समस्या के समाधान को पीएचई विभाग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर पंचायत अधिकारी तक उदासीन नजर आते है। नलजल योजना के तहत ग्राम पंचायत अम्बाड़ी में हर गली और मोहल्ले में पाइप लाइन बिछानी थी। जिसके तहत ग्राम अम्बाड़ी की गद्दी कराड से लेकर गोया तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की सड़कों को खोद दिया गया। लेकिन हद तो तब हो गई जब विकास के नाम पर पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए अच्छी खासी सड़कों को खोद दिया गया। दरअसल पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत भी ठेकेदार द्वारा अब तक नहीं करवाई गई है। जिससे यहां से निकलने वाले लोगों को तो परेशानी हो रही है। वहीं ठेकेदार का कहना था कि पूरे गांव में पाइप लाइन डालने के बाद सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा। मगर हालात यह है कि ठेकेदार की लेबर पिछले 1 महीने से काम पर नहीं आई है। ऐसे में अब कब तक 24 सौ की आबादी वाले अम्बाड़ी गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
58 लाख रूपए की राशि से 5 हज़ार मीटर लाइन बिछाकर शुरू करना है नलजल योजना-- सांची जनपद की ग्राम पंचायत अम्बाड़ी में 58 लाख रुपए की राशि से नलजल योजना शुरू करना है। इसमें 5 हज़ार मीटर पाइप लाइन बिछाकर गांव के घर घर तक कनेक्शन देकर पानी पहुंचाना है। ये योजना लोगों की सहूलियत के लिए बनाई गई थी। मगर ठेकेदार की लापरवाही के चलते ये योजना गांव के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। जब ठेकेदार ने पाइप लाइन बिछाने के लिए अच्छी खासी सड़कों को खोदकर छोड़ दिया है। और लाइन बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत करना भी उचित नही समझा। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पीएचई विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी कुछ दिन में रोड सुधरवाने की बात कर रहे हैं।इनका कहना है।
अम्बाड़ी गांव में 58 लाख रुपए की लागत से नलजल योजना का कार्य भोपाल के ठेकेदार द्वारा किया गया है। मुझे जानकारी मिली थी कि ठेकेदार ने लाइन बिछाने के लिए रोड खोदकर सही नही करें हैं। शीघ्र ही रोड को दुरुस्त करवाया जाएगा
गिरीश कांबले, एसडीओ पीएचई विभाग रायसेन।
अम्बाड़ी गांव में नलजन योजना अंतर्गत पाइप लाइन बिछाकर घर घर तक पानी पहुंचाने की योजना का काम चल रहा है। ये कार्य पीएचई विभाग के द्वारा किया जा रहा है।
प्रदीप छलोत्रे, जनपद सीईओ सांची।
विकास के नाम पर पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए अच्छी खासी सड़कों को खोदकर अधूरा छोड़ दिया गया है। जो गांव के लोगों की परेशानी का सबब बन गया है। और पिछले 1 महीने से गांव में ठेकेदार का काम बंद पड़ा है। शिकायत के बाद भी ज़िम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं।
नसीम अहमद, स्थानीय निवासी अम्बाड़ी।
Please do not enter any spam link in the comment box.