भोपाल । प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा पहली बार इंदौर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई ड्राइविंग ट्रेनिंग योजना को इतनी सराहना मिली है कि अब इसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत शामिल कर लिया गया है। अब केंद्र की इस योजना के तहत शहर में जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार के लिए कार ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।
प्रदेश में पहली बार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने 15 जनवरी से पहली बार महिलाओं को ड्राइविंग ट्रेनिंग की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत इंदौर के नंदानगर स्थित आईटीआई ग्राउंड पर परिवहन विभाग और आईटीआई विभाग मिलकर महिलाओं को नि:शुल्क ड्राइविंग की ट्रेनिंग देता है। बाहर से आने वाली महिलाओं के लिए यहां रहने और भोजन की भी मुफ्त व्यवस्था की जाती है। अब तक अलग-अलग बैच में 126 महिलाएं यहां से ट्रेनिंग ले चुकी हैं और ज्यादातर रोजगार से जुड़ चुकी हैं।
केंद्र सरकार की योजना के तहत ट्रेनिंग
हाल ही में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत भी इस योजना को शामिल कर लिया गया है। अब इस योजना के तहत पहली बैच बनाकर 30 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। हर महिला की ट्रेनिंग पर आने वाला 18 से 21 हजार रुपए का खर्च केंद्रीय तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा कौशल भारत योजना के तहत उठाया जाएगा। योजना के तहत महिलाओं के आवेदन मंगवाए जा चुके हैं और जल्द ही ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग भी में परिवहन विभाग का सहयोग लिया जाएगा। परिवहन विभाग की योजना के तहत भी जल्द ही एक बैच शुरू की जाने की तैयारी है।
महिलाओं की मुफ्त ड्राइविंग ट्रेनिंग का खर्च अब केन्द्र सरकार देगी
शनिवार, नवंबर 13, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.