शिवम प्रजापति हैं जो कि जलालीपूरा फाटक वाराणसी के निवासी हैं यह दयानंद एंगलो वेदिक इंटर कॉलेज यानी कि डीएवी इंटर कॉलेज से कक्षा 11 के छात्र हैं अथवा इसके साथ-साथ यह विगत 4 वर्षों से लावारिस पशु पक्षियों की निस्वार्थ सेवा वाराणसी के अंतर्गत करते आ रहे हैं ऐसा करने की प्रेरणा उनको उनके मामा जी से इनका नाम राजन प्रजापति है जिनको वह अपना गुरु मानते हैं उन्हीं से इन बेजुबान ओं की मदद करने का जज्बा और सीख को प्राप्त करते हुए वाराणसी में स्थित हरे क्षेत्र में अपनी उपस्थिति अपने cycle ambulance एनिमल हेल्पलाइन नंबर 761 807 9826 के माध्यम से वाराणसी के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इन बेजुबान पशु पक्षियों की निस्वार्थ सेवा करते आ रहे हैं इनका एक ही सिद्धांत है सेव द एनिमल सेव द प्लेनेट सेव द वाटर सेव द वर्ल्ड सेव द ट्री save the humanity इसी सब को मध्य नजर रखते हुए यह 19 वर्षीय शिवम प्रजापति वाराणसी में कहीं भी कोई भी बीमार चोटिल पीड़ित लाचार घायल एक्सीडेंटल केस आपसे मुठभेड़ के कारण जख्मी हो जाने के तत्पश्चात जिस क्षेत्र का केस होता है उस क्षेत्र के निवासियों के द्वारा इनको सूचना प्राप्त कराई जाती है अथवा यह अपनी उपस्थिति समय अनुसार दर्ज कराते हुए हर एक बेजुबान पशु पक्षियों तक मदद पहुंचाते हैं
इनकी एक टीम भी है टीम का नाम है एनिमल हेल्पर और इस टीम में मुख्य रूप से भागीदारी निभाने वाले कुछ विशेषज्ञों का नाम मल्लिका बनर्जी राहुल कुमार अश्वनी मौर्य रितिक गुप्ता स्वास्तिक मिश्रा सोमू बनर्जी राज
यह वाराणसी के अंतर्गत होने वाले किसी भी प्रकार से कोई भी जीव जंतुओं की सहायता के लिए कोई शुल्क लागू नहीं करते फ्री ऑफ कॉस्ट सेवा करते हैं निस्वार्थ भाव से अब इनको कभी भी फोन कर सकते हैं 24 घंटे यह बेजुबान ओं की सेवा में तत्पर है
Please do not enter any spam link in the comment box.