सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर 14 नवंबर रविवार होने के कारण अधिकांश स्कूलों में बाल दिवस का आयोजन नहीं हो पाया था। इसी क्रम में शनिवार 20 नवंबर को दीवानगंज के ब्रिलिएंट एकेडमी स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा चार्ट पकोड़े, मिठाई, आइसक्रीम, गोलगप्पे, टॉफी वगैरा के स्टाल लगाए गए। टीचर एवं अतिथियों ने बाल मेले में हर स्टाल पर पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन कर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में सैयद नासिर अल हसन हेड मास्टर, इफ्फत हसन, फेमिद खान, सबीना खान, काजल सोनी, लाली मैम, शिखा साहू, एहतेशाम हसन, यासिर हसन, नादिर हसन, मुनीब रेहान सहित अन्य लोग शामिल रहे।




Please do not enter any spam link in the comment box.