आज रात तो रात खुद गया JCB से कुआं बन गया शांति धाम में टीन-सेट
सचिव ने कहा मुझे नहीं इसकी कोई जानकारी कैसे खुदा कुआं कैसे बना टीन-सेट
विदिशा/जिले की जनपद पंचायत नटेरन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आमखेड़ा कालू में बीते दिनों मीडिया द्वारा ग्राम के भ्रष्टाचारओं एवं सच्चाई दिखाने के लिए ग्रामयात्रा एक खास प्रोग्राम का आयोजन किया गया था जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं दिखाई गई थी एवं भ्रष्टाचार दिखाए गए थे जिसमें ग्राम पंचायत आमखेड़ा कालू भी सम्मिलित थी 10 दिन पहले ही ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार ओं का चैनल द्वारा प्रसारण किया गया था जिसमें ना तो शांति धाम में टीन सेट था और ना ही कहीं कुआं दिखाई दे रहा था सीसी निर्माणों के लिए भी पैसे आना धुंध निकाले गए थे ना ही निर्माण किया गया था और ना ही निर्माण की कोई सामग्री वहां पर देखी गई थी इस विषय में ना तो जनपद पंचायत सीईओ सही से जवाब दे पाए और ना सरपंच सचिव कैमरे के सामने आए ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रातो रात कुवे का निर्माण किया गया है एवं शांति धाम में टीन सेट भी लगवा दिया गया है जो कि कुछ दिन पहले वहां पर नहीं थे और उनके पैसे सरपंच सचिव सहित रोजगार सहायक ने पहले ही निकाल लिए गए थे अब सवाल यह उठता है कि बिना कार्य किए पैसे कैसे निकाले जा सकते हैं यही सवाल जनपद पंचायत सीईओ एस.एल कुरेले नटेरन से किया तो सीईओ साहब भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए 1 साल पहले भी मीडिया ने इस ग्राम की समस्याओं को दिखाया था एवं भ्रष्टाचार ओं को दिखाया था तब भी जनपद पंचायत सीईओ एस.एल कुरेले ने जांच करवाने का बोला था परंतु कभी वर्तमान में भी साहब जांच चल रही है जांच करवा रहे हैं जांच हो रही है यही सब बोलते हुए देखे जा रहे हैं क्या 1 साल से जांच ही चल रही है क्या 1 साल की जांच में अधिकारी कर्मचारियों को यहां के भ्रष्टाचार एवं कार्य नहीं दिखाई दिए गए यह बहुत बड़ी लापरवाही यहां के स्थानीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों की देखने को मिल रही है


Please do not enter any spam link in the comment box.