अदनान खान सांची रायसेन।
पर्यटन स्थल सांची में आयोजित होने वाला वार्षिक मेला अगले सप्ताह 27 एवं 28 नवंबर को लगाया जाएगा। जिसकी प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सांची पहुंचने वाले पर्यटकों को रेल सुविधा समय पर मिल सके इसकी मांग नगर के नागरिकों ने जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन से की है। मेला के आयोजन के समय मेला स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज कहां किया जाता है। जिसकी मांग का एक पत्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक आरबी ठाकुर में रेल विभाग को भेजा है। जिसमें मेला के अवसर पर ट्रेन स्टॉपेज की मांग रखी है। वहीं इस स्टेशन पर पूर्व से स्टॉपेज ट्रेन दादर अमृतसर एवं विंध्याचल एक्सप्रेस जो कि वर्तमान समय में यहां नहीं रुक रही है। जबकि इन दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज यहां पूर्व में था। लेकिन अब वर्तमान में यहां यह ट्रेन नहीं रुक रही है। नगर के लोगों ने इन दोनों ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग शीघ्र करने की बात कही है। इस संबंध में पूर्व में भी ज्ञापन दिए गए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि मेला से पूर्व यदि सभी ट्रेनों का स्टॉपेज यहां होता है तो पर्यटकों के आने जाने में कोई असुविधा नहीं होगी। ज्ञात हो कि रायसेन जिले का एकमात्र सांची रेलवे स्टेशन ऐसा है जहां से रायसेन एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी यात्रा पूरी करते हैं। ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं होने से सभी को परेशानी उठाना पड़ रही है।

Please do not enter any spam link in the comment box.