पानी के लिए कई वर्षों से आदिवासी बस्ती इंद्रानगर के रहवासी थे परेशान
-2 हैंडपंप लगने से आदिवासी परिवारों की पानी समस्या का हुआ समाधान, बच्चों के चेहरे पर आई खुशी
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
सांची जनपद की ग्राम पंचायत सुनारी सलामतपुर की आदिवासी बस्ती इंद्रानगर एवं राजीव के रहवासी पीने के पानी के लिए कई वर्षों से परेशान थे। ये समस्या गर्मियों में और विकराल रूप धारण कर लेती है। आदिवासी परिवारों की परेशानी को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी को नगर के युवा भाजपा नेता हरीश मालवीया एवं अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अवगत कराते हुए बस्ती के लोगों की समस्या को मंत्री चौधरी के समक्ष रखा। स्वास्थ्य मंत्री ने भी आदिवासी परिवारों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बस्ती इंद्रानगर एवं राजीव नगर में दो बोर कराए। बोर के उपरांत उनमें तुरन्त हैंडपंप लगाने के निर्देश पीएचई विभाग को दिए। पीएचई विभाग ने गत दिवस बस्ती में दो हैंडपंप लगाए दिए हैं। हैंडपंप लगते ही रहवासियों व उनके बच्चों के चेहरे पर मुस्कान की लहर खिल उठी। जब हैंडपंप से पानी को निकलते हुए देखते ही महिलाओं एवं बच्चों की ख़ुशी देखते ही बन रही थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो जैसे उन्हें अमृत ही मिल गया हो। महिलाओं ने इस समस्या का निराकरण कराने हेतु स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, स्थानीय नेता व पीएचई विभाग के ई रामकुमार सिंह, एसडीओ गिरीष काम्बले को सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है। इस दौरान युवा भाजपा नेता हरीश मालवीया, सतीश ठाकुर, पिंटू वंशकार, अभिजीत, सूरज, चिंटू पंकज, राधेश्याम वंशकार, अमन, अभिषेख, मुकुल, शुभम, अनिल, मनोज अहिरवार, राहुल, हर्ष लोहट, श्यामलाल रावत, संतोष रावत,कमल रावत, भूरा, दशरथ विश्वकर्मा, पीएचई कर्मचारी प्रकाश रघुवंशी उपस्थित रहे।


Please do not enter any spam link in the comment box.