नई दिल्ली। पति-पत्नी में झगड़े होना आम बात है लेकिन कई बार बात इतनी अधिक बढ़ जाती है कि तलाक लेने तक की नौबत आ जाती है। कुछ ऐसा ही किया अमांडा रोजर्स नाम की महिला ने। उन्होंने अपने पति से तलाक लेकर अपने कुत्ते से शादी कर ली है। उनका दावा है कि वो अपने डॉगी से शादी करने के बाद काफी खुश हैं। 47 साल की अमांडा यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली हैं। क्रोएशिया की अमांडा पति से तलाक लेने के बाद अकेले ही रह रही थीं। फिर एक दिन उन्होंने अपनी पेट डॉगी शेबा के साथ पूरे रीति-रिवाज़ के साथ शादी कर ली। उन्होंने उसके साथ जीने-मरने की कस्में खाईं और उसे चूमते हुए अपना लाइफ पार्टनर बना लिया है। अब अमांडा रोजर्स का कहना है कि शेबा उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा है। वो उन्हें हंसाती है, खुश रखती है और उदासी में सहारा भी देती है। शेबा उन्हें कभी तंग नहीं करती और खास ख्याल भी रखती है। एक टीवी शो पर आकर उन्होंने बताया कि जब शेबा 2 महीने की थी, तभी से उन्हें उससे प्यार हो गया था। आखिरकार उन्होंने शादी कर ली। इससे आए दिन वह पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़ों से भी बच गई हैं। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने साल 2014 में धूमधाम से शादी की थी और 200 लोगों के सामने अपने डॉगी शेबा को अपना हमसफर बना लिया था। उनके अनुसार इतने साल की शादी में वो कभी इतनी खुश नहीं रहीं, जितना इस बेजुबान के साथ रह रही हैं।
पति से तलाक लेकर महिला ने की कुत्ते से शादी, बोली- अब ज्यादा खुश हूं
शुक्रवार, नवंबर 26, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.