नगर में हुआ भव्य निशान यात्रा का आयोजन
25 कि.मी. पैदल चलकर श्याम प्रेमियों ने चढ़ाया खाटू वाले को निशान।
सारंगपुर।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी लगातार तीसरे वर्ष भी श्री श्याम जन्मोत्सव एवं देवउठनी ग्यारस पर भव्य निशान एवं पद यात्रा का आयोजन हुआ।
युवा समाज सेवी कृष्णा सोनी के नेतृत्व में निकली इस यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक प्रियव्रत सिंह खींची एवं विषेश अतिथि चन्द्रकला धीरज सिंह चौहान द्वारा राधाकृष्ण मंदिर पर महाआरती कर किया गया। उसके पश्चात यात्रा त्रिपोलिया बाजार से प्रारंभ होकर बाजार चोक बस स्टैंड सहित मुख्य मार्ग पर होती गई मालवा के खाटू धाम खुजनेर के लिए प्रस्थान किया जहाँ पूरे नगर वासियो द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया एवं कृष्णा सोनी का साफ बांध कर अभिवादन किए।
यात्रा में राजस्थान के कलाकरों द्वारा राधा कृष्ण एवं सुदामा का के किरदार के साथ प्रमुख चौराहों पर नृत्य एवं नाट्य रूपांतर किया जो कि यात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। इस आयोजन में प्रमुख रूप से सुशील गुप्ता, सोनू बैरागी, आनंद गठेलिया, मोहन नागर, मुकेश चौधरी, विजय सिंह मालवीय, अनिल कुशवाह, चेतन बैरगी, मनीष सेन, अमित गुप्ता, अमित झंझावत सहित खाटू श्याम निशान यात्रा समिति के सदस्य के सहित नगर के श्रद्धालु गण शामिल रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.