सारंगपुर।।ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल मेमन ऑफिसर एवं फेडरेशन के मध्य प्रदेश के इंचार्ज एवं वाइस प्रेसिडेंट याकूब गाजी साहब के दिशा निर्देश पर मध्य प्रदेश के जोनल सेक्रेटरी फराज अंजुम खटानी द्वारा तीन दिवसीय मालवा महाकौशल का दौरा किया गया|
जबलपुर पहुंचने पर श्री फराज अंजुम खटानी का भव्य स्वागत जबलपुर मेमन जमात के सेक्रेटरी जनाब युसूफ भाई घीवाला, अब्दुल कादर दयाला ,जमाल युसूफ घीवाला, मोहम्मद आसिफ इकबाल घीवाला, समाज जनों द्वारा किया गया|
• जबलपुर मेमन जमात की जनरल कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजन किया गया इस मीटिंग की अध्यक्षता ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी फराज अंजुम खटानी की अध्यक्षता में रखी गई इस मीटिंग में सर्वसम्मति से
• जनाब हाजी मोहम्मद रफीक दयाला को जमात का प्रेसिडेंट चुना गया
• जनाब हाजी हारून इब्राहिम घीवाला वाइस प्रेसिडेंट
• मोहम्मद युसूफ इब्राहिम घीवाला सेक्रेटरी
• मोहम्मद याकूब इस्माइल दयाला ज्वाइंट सेक्रेट्री
• मोहम्मद यूनुस इब्राहिम घीवाला खजांची मोहम्मद रफीक रफीक दयाला सदस्य
• मोहम्मद असलम हारून घीवाला सदस्य
• हाजी अब्दुल कादर रफीक दयाला सदस्य
• मोहम्मद आसिफ इकबाल घीवाला सदस्य
• मोहम्मद अशरफ हारून घीवाला सदस्य मोहम्मद इदरीश विनोद घीवाला सदस्य
• मोहम्मद एजाज अशरफ हारून घीवाला सदस्य मोहम्मद इदरीश घीवाला सदस्य
• मोहम्मद एजाज अशरफ घीवाला सदस्य मोहम्मद जमाल यूनुस घीवाला सदस्य
• मोहम्मद शाहिद हाजी अब्दुल अलीम सदस्य
• मोहम्मद जफर इकबाल यूनुस घीवाला सदस्य चुने गए|
नवगठित कार्यकारिणी में निम्न प्रस्ताव पारित किए गए
• जबलपुर शहर के आसपास बसने वाले में 1 बिरादरी परिवारों को जबलपुर मेमन जमात में शामिल करना ( सिवनी, दमोह, सागर ,मंडला,
पिपरिया)
• जबलपुर मेमन जमात द्वारा मेमन जमात खाना कम्युनिटी हॉल बनाने हेतु जगह खरीदी एवं उसके निर्माण हेतु ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन से आर्थिक मदद प्राप्त करना|
• जमात खाने के साथ ही प्राइमरी स्कूल निशुल्क संचालित करना|
• जबलपुर मेमन जमात द्वारा जनाजा वाहन (शव वाहन) को क्रय करने हेतु कोटेशन एवं राशि जुटाना|
मीटिंग का संचालन हाजी यूसुफ इब्राहिम घीवाला द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन मोहम्मद शफीक दयाला द्वारा किया गया महाकौशल के अन्य शहरों में जहां मेमन बिरादरी के घरों की तादाद ज्यादा है कटंगी एवं बालाघाट में भी जमातओं का गठन शीघ्र किया जाएगा मालवा में भोपाल एवं आसपास शहरों में बसने वाले मेमन परिवारों परिवारों को ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन से जोड़कर कल्याणकारी नीतियों को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए फेडरेशन की मध्यप्रदेश इकाई पूरी क्षमता से काम कर रही है यह बात फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी फराज अंजुम खटानी द्वारा कहीं गई|
Please do not enter any spam link in the comment box.