![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202006/priyanka-1.jpg)
गोरखपुर । कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने उप्र ने उप्र की बदहाली के लिए सपा, बसपा और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। भाजपा को किसान विरोधी करार देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान स्थापित गन्ना किलों को सपा और बसपा की सरकारों ने बंद कर दिया। अब वे कह रहे हैं कांग्रेस भाजपा के साथ मिलकर काम कर रही है। इसके साथ ही कांग्रेस नेत्री ने ऐलान किया कि यदि उप्र में हमारी सरकार बनी 20 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। इसके अलावा महिलाओं को रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। वहीं एक साल में रसोई गैस का तीन सिलेंडर फ्री में मिलेगा। आशा बहुओं का मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया जाएगा, संविदा कर्मियों को नियमित किया जाएगा।
गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी के बलिदान को भी याद किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो ग्रामीण क्षेत्र के बीस लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मत्स्य पालन को कृषि में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही गोरखपुर में मत्स्येंद्र नाथ विश्वविद्यालय की स्थापना का वादा भी उन्होंने किया। उन्होंने कहा कि गेहूं धान की एमएसपी 2500 और गन्ने की 4000 रुपये की जाएगी। अन्ना पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा, जिससे उनकी जान भी बच जाए और किसानों का नुकसान भी न हो। उन्होंने संविदाकर्मियों के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो संविदाकर्मियों की नियमित करने के साथ ही आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। सरकार बनने पर महिलाओं को तोहफा देने का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो लड़कियों को सरकारी बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। गरीब परिवारों को साल में तीन मुफ्त सिलेंडर भी दिया जाएगा। इंटर पास करने पर बेटियों को मुफ्त स्मार्टफोन और स्नातक होने पर स्कूटी देने का ऐलान हम पहले ही कर चुके हैं।
सूबे में बढ़ते अपराध की चर्चा करते हुए उन्होंने गगहा की उस बेटी का भी जिक्र किया, जिसने अपने पिता को बदमाशों से बचाने में अपनी जान गंवा दी। विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा की मौत और मनीष गुप्ता हत्याकांड में अब तक परिवार को इंसाफ न मिलने की बात कहते हुए प्रियंका ने कहा कि जब मुख्यमंत्री के शहर में यह स्थिति है तो प्रदेश में क्या हालात होंगे, आप अंदाजा लगा सकते हैं। लखीमपुर हिंसा का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि खीरी में जिस तरह से किसानों की हत्या की गई और उनकी दुर्दशा को किसी ने नहीं सुना, यह इस सरकार की वास्तविकता को दर्शाता है। इससे पता चलता है कि कैसे देश में किसानों की दुर्दशा सुनने को कोई तैयार नहीं है। उन्होंने कहा, दलितों, बुनकरों, ओबीसी, गरीबों अल्पसंख्यकों और ब्राह्मणों का शोषण किया गया है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी, गुरु गोरखनाथ की शिक्षाओं के खिलाफ सरकार चला रहे हैं। यह सरकार आए दिन लोगों पर हमले कर रही है।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में अपराधियों को ढंढने के लिए दूरबीन की जरूरत नहीं, चश्मे से ही मंच पर खड़े गृह राज्य मंत्री अजय सिंह टेनी नज़र आ सकते थे। उल्लेखनीय है कि बीती 29 अक्टूबर को भाजपा के सदस्यता अभियान का उद्घाटन करने लखनऊ आए अमित शाह ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि अब उत्तर प्रदेश में दूरबीन से देखने पर भी अपराधी-माफिया नहीं दिखते। इसी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा में किसानों को कुचले जाने का उल्लेख करते हुए शाह के मंच पर टेनी की मौजूदगी पर सवाल उठाते हुएयोगी सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया।
Please do not enter any spam link in the comment box.