सांची,,, वैसे तो प्रमुख दीपावली पर्व के पूर्व प्रमुख धनतेरस पर्व मनाया जाता है इस पर्व में बाजारों में बहुत रोनक तथा भीड़भाड़ रहती है इस दिन लोग अधिक से अधिक खरीदारी करते नजर आते हैं वह चाहे जेवरात हो अथवा बर्तन सहित वाहनों के साथ अनेक बेशकीमती सामान लोग खरीदते हैं तथा इसे शुभ माना जाता है परन्तु लगातार दो वर्ष से कोरोना महामारी से परेशान लोग तथा अनाप-शनाप बढ़ती मंहगाई से लोगों की इस प्रमुख अवसर पर भी खरीद-फरोख्त थम सी गई लगती है हालांकि आज के दिन का महत्व देखते हुए दुकानों पर विभिन्न वस्तुओं को सजाकर तो रखा गया परन्तु इन दुकानों पर खरीददारों की कमी खलती दिखाई दी बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया दुकानदारों को खरीदने आने वाले ग्राहकों का बैचेनी से इंतजार रहा ।
Please do not enter any spam link in the comment box.