भारत सरकार मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के तहत हितग्राहियों को बैंक सुविधाओं का लाभ प्रदान करने हेतु 16अक्टूबर से 15नवम्बर तक क्रेडिट आउटरीच शिविरों का आयोजन पूरे देश में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में केनरा बैंक, पंजाब नेशनल सेंट्रल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के द्वारा विकास खंड मुख्यालय सांची में मंगलवार को क्रेडिट आउटरीच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नायब तहसीलदार नियति साहू, बैंक एलडीएम श्री सिन्हा एवं सभी बैंक प्रबंधकों द्वारा अनेक हितग्राहियों को करोड़ो रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में शाखाओं द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न बैंक योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं, अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने की सलाह दी गई। साथ ही हितग्राहियों से कोविड वेक्सिनेशन करवाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में बैंकों के अधिकारीगण, आजीविका मिशन के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.