स्वच्छता का ढिंढोरा पीट रही नगर पंचायत जगह जगह लगे गंदगी के अमवार
Type Here to Get Search Results !

स्वच्छता का ढिंढोरा पीट रही नगर पंचायत जगह जगह लगे गंदगी के अमवार

स्वच्छता का ढिंढोरा पीट रही नगर पंचायत जगह जगह लगे गंदगी के अमवार     
गैरतगंज  - नगर परिषद यूं तो अपनी कार्यशैली के लिए जिले भर में जानी जाती है विना कोई काम किये ही वाह वाही लूटने में नगर परिषद अधिकारियों की चर्चा नगर में आय दिन चाय की जुसकियों के साथ शुरू हो जाती है।
नगर के कई वार्डो में गंदा पानी भराहुआ है जिस से तरह तरह की विमारियाँ नगर में पैर पसार रही है लेकिन नगरपरिषद अधिकारी तो केवल स्वच्छता के नाम पर केवल फ़ोटो खिंचवा कर कुछ अखबारो में खबरे प्रकाशित करवा कर लाखों रु. विना काम किये ही डकरा के पचा रहे है यदि गैरतगंज नगर परिषद में विकाश कार्यो के नाम पर हुए फर्जी वाड़े की उच्चस्तरीय जांच हो जाये तो दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कमठ, जुझारू, योग्य नेताओ का भी इस ओर कोई ध्यान नही है इस लिए गैरतगंज में विकाश केवल नगर परिषद अधिकारियों और चाटुकारों का हो रहा है।
अभी हाल ही में थाना प्रांगण में हुई शांति समिति की बैठक में कुछ समाज सेवियों द्वारा नगर में सफ़ाई व्यवस्था के मुद्दे उठाये गए जिस का नगरपरिषद सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा ने जवाब तक देना उचित नही समझा और उपस्थित नेताओं ने जब गांधी जयंती के दिन भी गैरतगंज नगर में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के ऊपर लगे छत्र पर सफ़ाई ना होने की बात बैठक में की गई तो नगरपरिषद सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा बैठक छोड़ कर ही चली गई। अब जनता किसको समस्याएं सुनाएं जब अधिकारी मीटिंग  छोड़कर जाएंगे तो जनता किससे शिकायत करेगी 

इस संबंध में एसडीएम गैरतगंज से बात की तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी मुझे कोई जानकारी नहीं है सीएमओ मैडम से बात करके बताता हूं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------