भोपाल । जिला बार एसोसिएशन के चुनाव सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गए हैं। 11 बजे तक 400 अधिवक्ता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। एसोसिएशन में 4000 अधिवक्ता पंजीकृत हैं। यानी सुबह 11 बजे तक 10 फीसदी वोट ही डाले गए हैं। हालांकि दोपहर तीन बजे के बाद वोटिंग का प्रतिशत बढ़ जाएगा, जो कि निर्णायक वोटिंग होगी। वोटिंग के लिए 150 से अधिक बूथ बनाए हैं। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है। परिसर में मतदान के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है, बूथों की संख्या भी इसी के चलते अधिक रखी गई है। वोटिंग शाम 5.30 बजे तक होगी। चुनाव के नतीजे 5 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
अध्यक्ष पद के लिए राजेश व्यास, पीसी कोठारी, ज्ञान नारायण तिवारी, एसएम सलमान और सुनील मिश्रा मैदान में हैं। चर्चा है कि इनमें से पीसी कोठारी, राजेश व्यास, और ज्ञान नारायण तिवारी के बीच मुख्य मुकाबला है।
पूरी चुनाव प्रक्रिया को सीसीटीवी कैमरे में कैद किया जा रहा है ताकि किसी भी तरह के विवाद या कमी का प्रभावी निराकरण किया जा सके। जगह-जगह सहायता केंद्र हैं, जहां प्रतिनिधि तैनात किए गए हैं। मतदान के लिए अधिवक्ताओं को अदालत परिसर में गेट क्रमांक एक से प्रवेश दिया जा रहा है। शाम तक अदालत परिसर में न्यायाधीशों के अलावा किसी भी वकील और कर्मचारियों के वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य
चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनने वालों के लिए कोरोना संक्रमण से बचाने वाली गाइडलाइनों का पालन करना अनिवार्य है। मुख्य चुनाव अधिकारी रवींद्र तिवारी ने बताया मास्क पहनकर और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद ही मतदान स्थल पर प्रवेश दिया जा रहा है। मतदान के लिए लगभग 20 हजार वर्गफीट टेंट लगाया गया है। मतदान के लिए वकीलों को स्टेट बार कौंसिल जबलपुर अथवा जिला बार एसोसिएशन का आइ कार्ड लाना अनिवार्य है।
Please do not enter any spam link in the comment box.