WhatsApp ने बैन किए 30 लाख से ज़्यादा भारतीय अकाउंट्स, जाने क्या है वजह
BY- Editor in Chief Abhishek Malviya
डेस्क: फेसबुक के मालिकाना हक वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने घोषणा की है कि उसने 16 जून से 31 जुलाई तक 46 दिन में 30 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स पर पाबंदी लगा दी है. Whatsapp ने कहा कि 16 जून से 31 जुलाई के दौरान 3,027,000 इंडियन अकाउंट्स पर रोक लगाई गई है.
कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसे इस दौरान 594 शिकायत मिलीं थी, जिन पर कंपनी ने कार्रवाई की है. इनमें से ज्यादातर अकाउंट्स को ऑटोमैटिक या फिर बल्क मैसेज की वजह से सस्पेंड किए गए हैं.
कंपनी ने इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) नियमों का पालन करते हुए 16 जून से 31 जुलाई की 46 दिनों की अवधि के लिए अपनी दूसरी मासिक अनुपालन रिपोर्ट जारी की है. कंपनी ने बताया कि जिन अकाउंट्स पर पाबंदी लगाई गई है.
फीसदी से अधिक अकाउंट्स स्पैम मैसेज का इस्तेमाल गलत तरीके से कर रहे थे. वहीं फेसबुक ने बताया कि 16 जून से 31 जुलाई के बीच 1,504 और इंस्टाग्राम पर 265 शिकायतें मिलीं और उसने उन सभी पर कार्रवाई की है.
15 मई से 15 जून के बीच 20 लाख अकाउंट हुए बैन
इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने अपनी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उसने 15 मई से 15 जून के बीच भारत में कम से कम 20 लाख अकाउंट को बैन कर दिया है. जुलाई महीने में सर्च इंजन गूगल ने कहा था उसने मई और जून महीने में मिलने वाली शिकायतों के आधार पर 1.5 लाख से अधिक कंटेंट को हटा दिया है. इनमें 98 फीसदी से अधिक कॉपीराइट से जुड़े हुए थे.
Please do not enter any spam link in the comment box.