125 रुपये का स्पेशल सिक्का PM मोदी ने किया जारी, जानिए इसे कैसे और कहां से खरीदें?
Type Here to Get Search Results !

125 रुपये का स्पेशल सिक्का PM मोदी ने किया जारी, जानिए इसे कैसे और कहां से खरीदें?


125 रुपये का स्पेशल सिक्का PM मोदी ने किया जारी, जानिए इसे कैसे और कहां से खरीदें?

By- Editor in Chief Abhishek Malviya

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार, 1 सितंबर को 125 रुपये का एक खास स्मारक सिक्का (Commemorative Coin) जारी किया है. इस सिक्के को उन्होंने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (International Society for Krishna Consciousness – ISKCON) के संस्थापक श्री भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (Srila Bhaktivedanta Swami Prabhupada) की 125वीं जयंती के अवसर पर जारी किया है.

बता दें कि इस्कॉन को हरे कृष्णा के आंदोलन के नाम से भी जाना जाता है. पीएम मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए यह स्मारक सिक्का जारी किया है. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने स्वामी प्रभुपाद (Swami Prabhupada) को एक अलौकिक कृष्णभक्त बताया और कहा कि वह एक महान देश भक्त भी थे.

जानें कौन है स्वामी प्रभुपाद?
स्वामी प्रभुपाद विश्वभर में फैले इस्कॉन मंदिर की स्थापना के लिए जाने जाते हैं. स्वामी प्रभुपाद का जन्म 1 सितंबर 1896 को कोलकता में हुआ था. उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के संदेश को पहुंचाने इस्कॉन की स्थापना की. ISKON को International Society For Krishna Consciouness और अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ भी कहा जाता है. इस मंदिर के भजन हरे रामा हरे कृष्णा को विदेशी भी पूरे भक्ति से गुनगुनाते हैं. इस्कॉन ने भगवत गीता और वैदिक साहित्यों का 89 भाषाओं में अनुवाद किया है.

जानिए किस तरह के होते हैं ये सिक्के?
किसी व्यक्ति विशेष या घटना विशेष के सम्मान में या याद में ये स्मारक सिक्के जारी किए जाते हैं. ये खास तरह के डिजाइन में होते हैं. इनके डिजाइन उस व्यक्ति या घटना विशेष को ध्यान में रखकर डिजाइन किए जाते हैं. ऐतिहासिक स्मारकों, स्थलों, ऐतिहासिक व्यक्तिव, खास तरीके के जीव और वनस्पति, परंपरा आदि के स्मारक के तौर पर भी जारी किए जाते हैं. पहला स्मारक सिक्के की सीरीज 1964 में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के सम्मान में जारी किया गया था.

जानें कहां मिलेगा 125 रुपए का यह सिक्का?
अगर आप भी यह खास सिक्का खरीदना चाहते हैं तो RBI के टकसाल में इसकी बुकिंग करा सकते हैं. रिजर्व बैंक के मुंबई और कोलकाता के टकसाल ऑफिस ही ऐसे स्मृति सिक्के जारी करते हैं. इसका संचालन भारतीय प्रतिभूति मुद्रण और मुद्रा निर्माण निगम करते हैं. इन सिक्कों के लिए निगम की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा, जिसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप RBI की साइट पर जा सकते हैं.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------