पत्नी से बात किए बिना डेढ़ घंटे नहीं रह पाता इस देश का राष्ट्रपति, खुले रोमांस के पन्ने
By- Editor in Chief Abhishek Malviya
‘हर डेढ़ घंटे पर करते हैं कॉल’
इस किताब के लिए ब्रिजेट के अलावा गेल ने राष्ट्रपति के साथ काम करने वाले लोगों से भी बात की है। गेल कहती हैं कि वह मैक्रों लव स्टोरी को देखकर हैरान रह गईं। उन्होंने बताया कि इम्मैन्युअल हर डेढ़ घंटे पर ब्रिजेट को कॉल करते हैं। फ्रांस के फर्स्ट कपल की चर्चा रोमांस के लिए तो रहती ही है, इस बात के लिए भी रहती है कि उम्र में करीब 20 साल के फासले के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को मजबूत बना रखा है।
‘बात जरूर करते हैं’
गेल ने बताया है कि दोनों ने अपना शेड्यूल शेयर कर रखा है। उन्होंने हर घड़ी दूसरे के बारे में पता रहता है। उन्होंने बताया है कि इम्मैन्युअल ब्रिजेट को पूरे दिन का हाल सुनाते हैं। ब्रिजेट भी उनकी बातें सुनने का इंतजार करती हैं। कई बार दोनों नींद में होते हैं लेकिन फिर भी एक-दूसरे से बात जरूर करते हैं। यहां तक कि कई बार इम्मैन्युअल का स्टाफ उनसे बात मनवाने के लिए ब्रिजेट के पास जाता है।
ब्रिजेट ने गेल को बताया, ‘जब तक हम साथ हैं, सब ठीक रहेगा। हम बहुत लकी हैं कि एक-दूसरे से मिले। हमारा बॉन्ड पहले दिन से है जैसे जाहिर हो। लोग नहीं समझते क्योंकि समाज में सब अपने-अपने बारे में सेचते हैं लेकिन कपल होने से आप खुद से अलग नहीं होते, मजबूत होते हैं और सम्मान बढ़ता है।’
बेहद करीब है यह कपल
इम्मैन्युअल जब 15 साल के थे, ब्रिजेट उनके स्कूल में लिटरेचर पढ़ाती थीं। तब ब्रिजेट शादीशुदा थीं और उन्हें लगता था कि इम्मैन्युअल आगे चलकर कमीडियन या राइटर बनेंगे। मैक्रों के एक दोस्त ने बताया है कि दोनों के रिश्ते के शुरुआती दिनों में सबको अजीब लगता था लेकिन आज उनका मजबूत रिश्ता देखकर सब हैरान हैं। शायद ही फ्रांस के इतिहास में कोई प्रेसिडेंशल कपल इतना करीब रहा हो।
Please do not enter any spam link in the comment box.