नई दिल्ली। EPF को मैनेज करने वाली संस्था EPFO अपने निवेशकों को वेबसाइट के जरिए अकाउंट नामिनेशन की जानकारी को ऑनलाइन जमा कराने की सुविधा देती है। EPF मेंबर की मृत्यु या अन्य आकस्मिक घटना जैसी परेशानियों से बचने के लिए अकाउंट का नॉमिनी बनाना जरूरी होता है। Employees' Provident Fund(EPF) हमेशा से ही नौकरी पेशा लोगों के लिए इनवेस्टमेंट और सेविंग के कुछ सबसे बेहतर माध्यमों में से एक रहा है। EPF में निवेश से ना केवल ज्यादा इंट्रेस्ट रेट का फायदा हासिल होता है बल्कि टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है।
EPFO समय समय पर लोगों को e-nomination सुविधा के बारे में जानकारी भी उपलब्ध कराता रहता है। Provident Fund (PF), पेंशन (EPS) और इंश्योरेंस (EDLI) सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठाने के लिए अपना e-nomination फाइल करना बेहद ही जरूरी होता है।
लोगों को अपनी पत्नी, बच्चों और माता पिता का ध्यान रखने के लिए और ऑनलाइन PF, पेंशन और इंश्योरेंस के माध्यम से उनको सशक्त बनाने के लिए जरूर अपना नॉमिनेशन फाइल करना चाहिए। आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन अपना e-nomination फाइल कर सकते हैं।
ऑनलाइन तरीके से ऐसे फाइल करें EPF नॉमिनी की डिटेल
मंगलवार, सितंबर 21, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.