![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202109/7-36.jpg)
लाहौर । न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे को रद्द कर स्वदेश लौटने से पाकिस्तान सरकार और क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बौखला गये हैं। पाक सरकार और पीसीबी ने इसे उनके खिलाफ एक साजिश बताया है। पाकिस्तान के बड़बोले गृह मंत्री शेख रशीद ने इसके लिए भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय मीडिया ने पाक की छवि खराब की है उसी कारण यह दौरा रद्द हुआ है जबकि असलियत यह है कि न्यूजीलैंड को फाइव आईज नाम के खुफिया गठबंधन ने आगाह करते हुए कहा था कि इस दौरे में टीम पर आतंकी हमला हो सकता है। फाइव आईज एक खुफिया गठबंधन है जिसमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन के संगठन शामिल हैं।
फाइव आईज ने ही न्यूजीलैंड सरकार को सलाह दी कि खिलाड़ियों को पाक से वापस बुला लिया जाए, जिसके बाद तत्काल यह दौरा रद्द कर दिया गया। एक रिपोर्ट के अनुसार इससे पीसीबी को न सिर्फ करारा झटका लगा है बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश को नुकसान भी हुआ है। पाक ने इस पूरे मामले को अंतरराष्ट्रीय साजिश करार दिया है। रशीद अहमद ने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत दौरा रद्द कर दिया गया है। वहीं पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब अख्तर ने तो यहां तक कहा था कि न्यूजीलैंड ने पाक क्रिकेट का गला घोंट दिया है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि मैच से पहले सुरक्षा खतरे को सही माना गया था। इसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट, पीसीबी और पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्रियों इमरान खान और जैसिंडा अर्डर्न के बीच फोन पर भी बात हुई। इस बातचीत के 12 घंटों के भीतर यह दौरा रद्द कर दिया गया था।
Please do not enter any spam link in the comment box.