शहरी आजीविका मिशन की महिला समूहों द्वारा मैनेजर श्री मिश्रा को दी भाऊक विदाई ,वंही नवीन मैनेजर श्री झरबड़े का किया भव्य स्वागत
Type Here to Get Search Results !

शहरी आजीविका मिशन की महिला समूहों द्वारा मैनेजर श्री मिश्रा को दी भाऊक विदाई ,वंही नवीन मैनेजर श्री झरबड़े का किया भव्य स्वागत

 शहरी आजीविका मिशन की महिला समूहों द्वारा मैनेजर श्री मिश्रा को दी भाऊक विदाई ,वंही नवीन मैनेजर श्री झरबड़े  का किया भव्य स्वागत 



मंडीदीप - राजू अतुलकर की रिपोर्ट 

वार्ड क्रमांक 3 मैं एन एल यू एम पूर्व मिशन मैनेजर श्री सत्यकाम मिश्रा के विदाई समारोह में आपूर्ति,विवेक, आत्मनिर्भर, एवं कीर्ति स्वयं सहायता समूह द्वारा मिश्रा जी को शॉल-श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ द्वारा सम्मानित किया । इस अवसर पर चारों समूह के सदस्यों ने उनके सहयोग की भूरी-भूरी प्रशंसा करतेहुए उनकी अन्यत्र पदस्थापना के लिए शुभकामनायें देते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं  दीं । 


कार्यक्रम में आमंत्रित नवीन पदस्थापित एन एल यू एम योजना प्रभारी श्री महेंद्र झरबड़े का पुष्प हार एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया ।   समूह सदस्यों को प्रभारी महोदय ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में एन एल यू एम नगर पालिका परिषद मंडीदीप की टीम से श्री श्रीवास, श्री हेमंत खत्री, श्री दीक्षित एवं दीक्षा मैडम उपस्थित रहे । 

 स्मृति चित्र भेंट कर समरोह को बनाया यादगार -


वार्ड क्रमांक 23, आकांक्षा नगर में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, साहस स्वयं सहायता समूह, मां भारती स्वयं सहायता समूह एवं आत्मनिर्भर स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर श्री मिश्रा का पुष्प, गुलदस्ता एवं शॉल - श्रीफल से विदाई की गई वहीं उन्हें  स्मृति चित्र भेंट कर समारोह को यादगार बना दिया । समूह की सदस्यों ने उनके द्वारा समूह के लिए किये गए सकारात्मक सहयोग एवं मार्गदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में उपस्थित  एन एल यू एम के नवीन प्रभारी श्री महेंद्र झरबड़े का भी पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया गया । 


कर्मयोगी श्री कृष्ण एवं माँ नर्मदा की प्रतिमा भेंट कर दी विदाई -  


वार्ड क्रमांक 17 सतलापुर, मंडीदीप स्थित सुमित्रा भोजपुर एरिया लेवल फेडरेशन द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर पूर्व परियोजना अधिकारी श्री सत्यकाम मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में सर्व प्रथम गोपाल जी की प्रतिमा के स्नान पूजन एवं आरती का आयोजन किया गया । मां नर्मदा जी की प्रतिमा का भी पूजन किया गया ।  मंडल अध्यक्ष, सचिव एवं सभी सदस्यों ने मिश्रा जी का तिलकशॉल-श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया ए एल एफ सदस्यों एवं महा ऋषि फाउंडेशन प्रतिनिधि द्वारा श्री  मिश्रा को श्री लड्डू गोपाल जी एवं मां नर्मदा जी की प्रतिमा भेंट  कर कन्हैया जी से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी  । उपस्थित सभी महानुभाव  उनके कार्यों की सराहना कर भावुक हो गए  । 

वहीँ  राष्ट्रभक्ति स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा भी श्री सत्य काम  मिश्रा के विदाई समारोह में स्मृति चित्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं देकर उन्हें भाव-भीनी विदाई दी गयी  । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------