एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक ने 2015 में रिलीज हुई नेशनल अवॉर्ड विनिंग मलयालम फिल्म 'निर्नायकम' के राइट्स खरीद लिए हैं। 'निर्नायकम' में आसिफ अली और मालविका मोहनन ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म के हिंदी रीमेक में सतीश कौशिक एक्टिंग के साथ-साथ इसका निर्देशन भी करते दिखाई देंगे। अब खबर आ रही है कि सतीश ने अपनी इस फिल्म में अपने दोस्त अनुपम खेर को एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने के लिए कास्ट किया है। इस फिल्म के बारे में सतीश ने कहा, "मेरी प्लानिंग इस हिंदी रीमेक का टाइटल 'कागज 2' रखने की है। मेरी पिछली फिल्म 'कागज' की तरह, जो एक प्रासंगिक सामाजिक मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमती है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'निर्नायकम' की कहानी भी एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे पर प्रकाश डालती है-मानवाधिकारों का उल्लंघन और व्यवस्था से लड़ने के लिए एक आम आदमी की शक्ति। मैं फिल्म के विचार और अवधारणा से प्रभावित हुआ और इसके रीमेक के अधिकार खरीदने का फैसला किया।"
Please do not enter any spam link in the comment box.