भोपाल । मानसून सिस्टम सक्रिय नहीं होने के कारण बादल रीत गए हैं। ये अगले तीन दिन गरजेंगे और चमकेंगे लेकिन बरसेंगे नहीं, इस दौरान सिर्फ बौछारें पड़ सकती हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक 5 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो जाएगा। इसके असर से अंचल में 6 सितंबर की रात से बारिश का दौर शुरू होगा। यह सिलसिला 11 सितंबर तक चलेगा। 9 और 10 सितंंबर को तेज बारिश की संभावना है।
भोपाल में जून में धमाकेदार आगज करने वाले मानसून ने जुलाई और अगस्त में मायूस किया है। जुलाई में तो अंतिम सप्ताह में बारिश हुई, जबकि अगस्त में पानी तो गिरा लेकिन तेज बौछारें नहीं पडऩे से भोपाल में अब तक 31 इंच पानी ही गिरा। यह सामान्य से करीब 4 प्रतिशत कम है। अब तक कुल 33 इंच पानी गिरना था।
अब 6 सितंबर से उम्मीद
भोपाल की खास बात यह है कि यहां पर बंगाल और अरब सागर में बने दोनों जगह के सिस्टम के कारण बारिश होती है। अब नया सिस्टम बंगाल की खाड़ी में 5 सितंबर से बन रहा है। अगर यह पूरी तरह सक्रिय होता है, तो 6 सितंबर से प्रदेश के साथ भोपाल में भी अच्छा पानी गिरेगा। इससे 7 और 8 सितंबर को भोपाल में दो महीने के अंतराल के बाद तेज बारिश हो सकती है। पीके साहा ने बताया कि इसी सिस्टम से भोपाल में तेज बारिश होने की उम्मीद है।