छतरपुर में NH - 39 पर बुधवार देर रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो गंभीरू रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि पीछे बैठा कार सवार बुरी तरह से गेट में फंस गया। उसे गेट को काटकर बाहर निकाला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल और शवों को अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी अनुसार हादसा रात करीब 1 बजे बमीठा थाने के बसारी गांव के पास हुआ। कार (UP93BH5447) और लोडर (NL01Q 8158) में जोरदार भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार जितेंद्र पिता सुरेश कुमार (20) निवासी सेफनगर, जालौन, बोबी पिता मूलचंद (22) निवासी सेफनगर जालौन की मौके पर मौत हो गई। वहीं, मोहित पिता रविन्द्र कुमार (25) निवासी सेफनगर जालौन और शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों जिला अस्पताल लाया गया। जहां से झांसी रैफर कर दिया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.