भोपाल में साल के बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राहत की बात यह है कि बच्चे का स्वास्थ्य ठीक है। वह घर पर ही होम आइसालेशन है। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कराई है। निजी स्कूल में केजी-में पढ़ने वाला बच्चा दो साल से स्कूल नहीं गया है।

भोपाल सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार कोरोना से कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ। 6227 सैंपल जांच करने लिए गए। अभी भोपाल में 19 एक्टिव केस हैं। बुधवार को पॉजिटिव मिले बच्चे का बचपन से होंठ कटा हुआ और तालू नहीं है। उसकी निजी अस्पताल में दो सर्जरी हुई हैं। तीसरी सर्जरी के लिए बच्चे के माता-पिता उसे अस्पताल लेकर गए थे। उसे हल्की सर्दी और खांसी थी। अस्पताल में कोरोना की जांच की गई। जिसमें बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल बच्चे का स्वास्थ्य ठीक है। वह अभी होम आइसोलेशन में है।

बता दें इससे एक दिन पहले भोपाल में निशातपुरा निवासी 30 वर्षीय युवकपिपलानी निवासी 27 वर्षीय और बैरागढ़ निवासी 23 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिले थे। भोपाल में अब तक लाख 23 हजार 373 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से लाख 22 हजार 121 लोग ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक भोपाल में 972 लोगों की मौत हुई है।