रायपुर। राज्य में इस वर्ष सितंबर में सबसे कम कोरोना मरीज सामने आए हैं। एक सितंबर से 25 सितंबर तक 778 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं नौ लोगों की मौत हुई है। यानी हर दिन औसत 31.12 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले माह यानी अगस्त में हर दिन 81 संक्रमित मिले और माह में 31 लोगों की मौत हुई थी। जबकि जुलाई माह में 13,613 संक्रमित और 85 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा था। वर्ष 2021 में अब तक सितंबर ही ऐसा महीना रहा है जहां माह में संक्रमण 1000 के अंदर दिखाई दे रहा है।
जनवरी से अगस्त 2021 तक प्रत्येक माह संक्रमण की संख्या काफी अधिक रही है। यही हाल वर्ष 2020 का भी रहा है। चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक अगस्त, सितंबर में तीसरी लहर की आशंका जाहिर की गई थी। लेकिन अच्छी बात रही कि इस तरह की स्थिति अब तक नहीं आई है। हालांकि, अभी भी अक्टूबर, नवंबर में आशंका जाहिर की जा रही है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में तैयारियों और चिकित्सा के लिहाज से अलर्ट मोड पर है। कोरोना जांच से लेकर स्क्रीनिंग की प्रक्रिया लगातार जारी है।