लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पूरे दो साल के बाद आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं. शाम 5 बजे के बाद नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट के विस्तार पर देशभर की नजरें टिकी हैं. खासकर सियासी जानकार मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए चेहरों का नाम जानने को उत्सुक हैं. कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद, हाल ही में उत्तराखंड के राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने वाली बेबी रानी मौर्य समेत करीब 7 नेताओं के नाम की चर्चा है, जिन्हें आज मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. हालांकि इन नामों पर अभी आधिकारिक मुहर नहीं लगी है. आपको बता दें कि इससे पहले साल 2019 में योगी कैबिनेट का विस्तार हुआ था.
योगी कैबिनेट में जिन चेहरों को आज जगह मिल सकती है, उनमें जितिन प्रसाद, संगीता बलवंत बिंद, छत्रपाल गंगवार, संजय गोंड, पलटू राम, धर्मवीर प्रजापति और दिनेश खटिक का नाम सामने आ रहा है. इसी लिस्ट में बेबी रानी मौर्य का नाम भी शामिल है. हालांकि इनमें से कौन-कौन नेता आज शाम मंत्री पद की शपथ लेगा, यह अगले कुछ घंटों में सबके सामने आ जाएगा. कहा जा रहा है कि यूपी विधानसभा की चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के करीब 4 महीने पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल की तर्ज पर ही योगी कैबिनेट का भी विस्तार किया जा सकता है. यानी राज्य मंत्रिमंडल में भी ओबीसी और दलित वर्ग की भागीदारी प्रमुख तौर पर दिख सकती है.
इन नामों पर करें गौर
जितिन प्रसाद – पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी में शामिल होने वाले जितिन प्रसाद को आज योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह यूपी में ब्राह्मण मतदाताओं को खुश करने की बीजेपी की पहल है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूपी कांग्रेस के बड़े नेता रहे जितिन प्रसाद दो बार सांसद भी रह चुके हैं.
संगीता बलवंत बिंद – जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और बीजेपी के दिग्गज नेता की वजह से चर्चित गाजीपुर जिले की सदर विधानसभा सीट से विधायक संगीता बलवंत बिंद भी आज योगी कैबिनेट का हिस्सा बन सकती हैं. वे पिछड़ी जाति से हैं, जो पहली बार विधायक बनी हैं.
संजय गौड़ – सोनभद्र जिले की ओबरा सीट से बीजेपी के विधायक संजय गौड़ अनुसूचित जनजाति से आते हैं. 46 साल के गौड़ भी संगीता बिंद की तरह पहली बार विधायक चुने गए हैं.
धर्मवीर प्रजापति – इसी साल जनवरी में विधान परिषद की सदस्यता लेने वाले धर्मवीर प्रजापति का नाम भी योगी मंत्रिमंडल के नए चेहरे के तौर पर सामने आ रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले प्रजापति अभी माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हैं.
छत्रपाल सिंह गंगवार – पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की जगह को भरने की कोशिश में योगी कैबिनेट में छत्रपाल सिंह गंगवार को शामिल किए जाने की चर्चा है. गंगवार बरेली की बहेड़ी विधानसभा सीट के विधायक हैं. वे कुर्मी समाज से आते हैं. साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक भी रह चुके हैं.
पलटू राम – बलरामपुर सदर से विधायक पलटू राम भी दलित समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. मूल रूप से गोंडा के रहने वाले पलटू राम भी संगीता बिंद और संजय गौड़ की तरह पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं.
दिनेश खटिक – पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हस्तिनापुर से बीजेपी विधायक दिनेश खटिक का नाम भी योगी कैबिनेट में शामिल किए जाने की चर्चा है. खटिक दलित समाज से आते हैं.
Please do not enter any spam link in the comment box.