करीना कपूर खान को मिला ‘बूढ़ी’ का टैग,शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देख ट्रोलर्स ने खींची टांग
(करीना कपूर खान अपनी चौंकाने वाली ट्रांसफॉर्मेशन तस्वीरों के लिए बेरहमी से ट्रोल हुईं )
मुंबई - बॉलीवुड एक्ट्रेस
करीना
कपूर
खान
की
कुछ
तस्वीरें
इस
समय
सोशल
मीडिया
पर
खूब
वायरल
हो
रही
हैं।
इन
तस्वीरों
में
करीना
कपूर
खान
का
शॉकिंग
ट्रांसफॉर्मेशन
साफ
नजर
आ
रहा
है।
इन्हीं
तस्वीरों
के
चलते
अब
करीना
कपूर
खान
ट्रोलर्स
के
निशाने
पर
आ
चुकी
हैं।
अपने बेबाक
अंदाज
के
लिए
मशहूर
बॉलीवुड
एक्ट्रेस
करीना
कपूर
खान
ट्रोलर्स
के
निशाने
पर
आ
गई
हैं।
एक्ट्रेस
की
कुछ
तस्वीरें
सोशल
मीडिया
और
धड़ल्ले
से
वायरल
हो
रही
हैं।
इन
तस्वीरों
में
करीना
कपूर
खान
का
शॉकिंग
ट्रांसफॉर्मेशन
साफ
दिख
रहा
है।
दूसरी
बार
मां
बनने
के
बाद
एक्ट्रेस
ने
कुछ
वेट
पुट
ऑन
किया
था
और
तभी
से
ट्रोलर्स
की
निगाहें
उन
पर
ही
रहती
हैं।
वायरल
हो
रही
तस्वीरों
में
करीना
कपूर
खान
घर
की
बालकनी
में
योगा
करती
हुई
नजर
आ
रही
हैं।
इन
तस्वीरों
को
करीना
कपूर
खान
ने
इंटरनेशनल
योगा
डे
पर
शेयर
किया
था।
तस्वीरों
में
करीना
पर
उम्र
हावी
होती
हुई
नजर
आ
रही
हैं।
इन
तस्वीरों
के
चलते
ट्रोलर्स
को
एक
बार
फिर
से
करीना
कपूर
खान
पर
अपनी
भड़ास
निकालने
का
मौका
मिल
गया
है।
ऐसा पहली
बार
नहीं
है
जब
करीना
ट्रोलिंग
का
शिकार
हुई
हो,
इससे
पहले
भी
कई
बार
बेबो
ऐसी
स्थिति
का
सामना
कर
चुकी
हैं।
हाल
ही
में
लोगों
ने
तब
करीना
की
धज्जियां
उड़ाई
थी
जब
खबरें
आई
थी
कि
सीता
का
रोल
पर्दे
और
अदा
करने
के
लिए
उन्होंने
12 करोड़
की
डिमांड
की
है।
लोगों
का
कहना
था
कि
वो
इस
रोल
को
निभाना
डिजर्व
नहीं
करती
हैं।
वर्क फ्रंट
की
बात
करें
तो
जल्द
ही
करीना
कपूर
खान
फिल्म
लाल
सिंह
चड्ढा
(Laal Singh Chaddha) में नजर
आने
वाली
हैं।
इस
फिल्म
में
आमिर
खान
(Aamir Khan) मुख्य भूमिका में
होंगे।
फिल्म
इसी
साल
सिनेमाघरों
में
दस्तक
देगी।
अंद्वैत
चंदन
के
निर्देशन
में
बनी
इस
फिल्म
में
करीना
कपूर
खान
एकदम
हटके
किरदार
में
नजर
आने
वाली
हैं।
ऐसी
ही
तमाम
बॉलीवुड
गॉसिप्स
(Bollywood Gossips) के लिए
बने
रहिए
बॉलीवुडलाइफ
के
साथ।
https://bit.ly/3h7WDG1
Please do not enter any spam link in the comment box.