दलदल में तब्दील सड़क, पैदल चलना भी हुआ मुश्किलजान जोखिम में डालकर कर रहे वाहन संचालन
Type Here to Get Search Results !

दलदल में तब्दील सड़क, पैदल चलना भी हुआ मुश्किलजान जोखिम में डालकर कर रहे वाहन संचालन

दलदल में तब्दील सड़क, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
जान जोखिम में डालकर कर रहे वाहन संचालन
संवादता कृष्णपाल भारके उदयपुरा।
जनपद पंचायत उदयपुरा के अंतरगत आने वाली ग्राम पंचायत सिलारी के गांव इमझिरी की स्थिति दयनीय बनी हुई है। गाँव की मुख्य सड़क पूरी तरह दलदल में तब्दील है, जिससे गाँव की खूबसूरती पर बदनुमा दाग लगता दिखाई दे रहा है। मुख्य सड़क की हालत पिछले 4 वर्षो से खराब है, जो आजतक नहीं सुधर पायी। ग्रामीणों ने कई वार इसकी शिकायत पंचायत सरपंच सचिव से गाँव की मुख्य सड़क के नवीनीकरण की माँग की है।लेकिन अभी तक ग्रामीण नालियो के निर्माण की राह पिछले 4 सालों देख रहे हैं।ग्रामीणों की अनेक शिकायतों के वाद में हालात जस के तस वने हुये है।
किसी भी शहर या गाँव की खूबसूरती का अंदाजा वहाँ की सड़क से लगाया जाता है। जिस गाँव की सड़क अच्छी हो तो समझा जाता है, कि गाँव के अन्य हालात भी अच्छे होंगे।हालाकि ग्राम पंचायत द्वारा विकास कार्य को गति प्रदान भी की जा रही है। किन्तु बिडम्बना है कि गाँव के बीच से निकली मुख्य सड़क की हालत पिछले वर्षो से दयनीय बनी हुई है। कई जगह सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है तो कई जगह सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े गढ्डे हो गये है। जिससे घरों की नालियों से निकलने वाला पानी सड़कों पर बने गढ्डों में जमा हो रहा है। जिससे मुख्य सड़क से गुजरने वाले वाहनों को मजबूरन सड़क पर भरे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। वाहनों के आवागमन से सड़क दलदल में तब्दील हो गई। सड़क पर भरा बदबूदार पानी दुर्गंध छोड़ रहा है। जिससे सड़क किनारे निवास करने वाले ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी दुस्प्रभाव पड़ रहा है। वहीं मन्दिरों में जाने वाले श्रद्धालुओं को मजबूरन इसी दलदल भरी सड़क से होकर गुजरना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुँच रही है। ग्रामीणों द्वारा सड़क पर बने गढ्डों में भरे गन्दे पानी से निजात पाने के लिये गढ्डों में मिट्टी डाल दी गई है। जिससे हालात और भी अधिक खराब हो गये। कीचड़ से होकर गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालकों को फिसलकर आये दिन दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क दुरूस्तीकरण को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई दफा पंचायत सचिव सरपंच से की। किन्तु उसके बाबजूद सड़क दुरूस्तीकरण के नाम पर सिर्फ लीपा-पोती की गई। जिससे सड़क के हालात जस के तस बने हुये है।

अतिक्रमण से भी बिगड़े हालात।

 'एक तो कोड़ और कोड़ में खाज' वाली कहावत ग्राम पंचायत सिलारी में किसी हद तक चरितार्थ होती दिखाई दे रही है। एक तो मुख्य सड़क पूरी तरह उखड़ी व दलदल में तब्दील है। वहीं दूसरी तरफ गाँव के कुछ रसूखदार लोगों ने सड़क किनारे अवैध कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया। जिससे मुख्य सड़क के हालात और अधिक खराब हो गये। ऐसा भी नहीं कि सड़क पर किये गये अतिक्रमण की जानकारी ग्राम पंचायत को न हो। किन्तु उसके बाबजूद भी जिम्मेदार अतिक्रमण हटाने के लिये अभियान चलाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। जिससे जिम्मेदारो की मंशा में खोट दिखाई दे रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------