रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में पिता ने पुत्र की कर दी हत्या,पिता गिरफ्तार - संवाददाता जीतेन्द्र की रिपोर्ट
Type Here to Get Search Results !

रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में पिता ने पुत्र की कर दी हत्या,पिता गिरफ्तार - संवाददाता जीतेन्द्र की रिपोर्ट

 

रुपयों  के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में पिता ने पुत्र की कर दी हत्या,पिता गिरफ्तार



रायसेन  - जिले के बरेली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेहरा गाँव में पिता द्वारा अपने सगे पुत्र की हत्या की घटना प्रकाश में आयी है आधी रात को  पिता पुत्र की आपस में रुपयों के लेनदेन को लेकर बहस- बाजी शुरू हुई जो आगे चलकर झगडे में तब्दील हो गयी

बेटा  पांच हजार रुपए नगद और पांच क्विंटल गेहूं देने का पिता पर दबाव बना रहा था दोनों के बीच विवाद और फिर झगड़ा इतना बढ़ा कि पिता ने कपड़े धोने वाली मोगरी से  बेटे का सर फोड़ दिया मोगरी के तीन-चार ताबड़ तोड़ प्रहारों को बेटा सह नहीं सका और वहीं ढेर हो गया। परिजन द्वारा अस्पताल घायल को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है।



 बरेली पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारिनुसार मेहरा गांव में हल्के उर्फ भूरा अपने 18 वर्षीय बड़े पुत्र कृष्णा के साथ रहता है जब बेटे ने अपने पिता से पांच हजार रुपए मांगे। साथ ही पांच क्विंटल गेहूं देने की बात भी कही। पिता ने यह देने से मना कर दिया तो बेटा वहां पर शराब के नशे में गाली गलोंच करने लगा। इस बात से नाराज पिता ने घर में रखी मोगरी उठाकर बेटे के  सिर में मार दी। इसके बाद पिता ने मोगरी से दो-तीन प्रहार भी किए। जिससे बेटे का सिर फट गया और वह गंभीर घायल हो गया  



सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में मृतक के पिता ने कोली( किराये) पर जमीन ले रखी है, जिस पर दोनों  मिलकर खेती करते हैं। दोनों ही शराब के आदि है। घटना वाले दिन भी दोनों शराब के नशे में थे। मृतक के छोटे भाई छोटू ने बताया कि बड़े भैया पिताजी से  रुपए मांग रहा था। पिताजी ने उसे राशि देने से मना किया तो वह घर में हंगामा करने लगे थे। पिताजी ने उसे समझाया भी था, जब नहीं माना तो पिताजी ने मोगरी भाई के सिर में मार दी। पिताजी भाई की हत्या नहीं करना चाहते थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है

 थाने की कार्यवाही पूर्ण कर आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा 

 

 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------