उदयपुर से कृष्णपाल भारके की रिपोर्ट
5 जुलाई 2021
आज दिनांक को उदयपुरा नगर पंचायत सफाई कर्मियों ने उदयपुरा तहसील दार संजय नागवंशी को ज्ञापन सौंपा। नगर पंचायत अधिकारियों पर भेदभाव का लगाया आरोप कहां की सन 2002 से कार्यरत कर्मचारियों को नहीं किया गया नियमित जबकि 2010 और 2014 से कार्यरत कर्मचारियों को किया गया नियमित। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि हम अनुसूचित जाति से बिलॉन्ग करते हैं इसलिए किया जाता है हम से भेदभाव। सफाई कर्मियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि बीनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जावे। सन 2007 से 2010 तक के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जावे। साप्ताहिक मस्टर सफाई कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगियों की तरह मासिक वेतन दिया जावे। समस्त सफाई कर्मचारियों का एपीएफ काटा जावे। 100 × 100 का बाल्मीकि मंगल भवन बनवाया जावे।
समस्त कर्मचारियों ने बताया कि 4 दिवस के अंदर यदि हमारी समस्त मांगे पूरी नहीं हुई तो हम पांचवे दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.