निजी और सरकारी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया एक अगस्त से होगी शुरू,विद्यार्थी ऑनलाइन कॉलेज चुनने के साथ ही जमा कर पाएंगे सत्यापन और फीस
भोपाल - कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने इस बार विद्यार्थियों को घर बैठे ही ऑनलाइन प्रवेश देने की व्यवस्था की है। प्रदेश के 1450 निजी और सरकारी कॉलेजों में सत्र 2021-22 में प्रवेश देने के लिए प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश से संबंधित गाइडलाइन जारी कर दी है।
इस बार पंजीयन से लेकर और दस्तावेज सत्यापन तक किसी भी प्रक्रिया के लिए विद्यार्थियों को कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। इतना ही नहीं, विद्यार्थी ऑनलाइन कॉलेज चुनने के साथ ही सत्यापन और फीस भी जमा कर पाएंगे। टीसी भी ऑनलाइन जमा कराई जाएगी। विद्यार्थियों को दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। यदि दस्तावेज में कोई कमी होगी, तब प्रोफेसर विद्यार्थियों को कॉलेज बुलाकर सत्यापन करेंगे। ऑनलाइन व्यवस्था को समझाने के लिए सोमवार को 516 कॉलेजों के प्राचार्यों को प्रशिक्षण दिया गया।
उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश में संचालित सभी 1450 कॉलेजों का ऑनलाइन सत्यापन कराने की जिम्मेदारी सभी विश्वविद्यालयों को दी है। अब विभाग आज उनकी प्रोफाइल को तैयार कराकर जमा कराएगा। इसके बाद विभाग आगामी सत्र में प्रवेश कराने की अनुमति प्रदान करेगा। उक्त कॉलेजों को अपने पोर्टल पर जोड़कर ई-प्रवेश कराया जाएगा। इसमें कालेजों की फैकल्टी, विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधा और अन्य मापदंड की जानकारी देनी होगी। कोई कमी होने पर उन्हें ई-प्रवेश में शामिल नहीं किया जाएगा। इससे वे अपने कॉलेज में विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दे पाएंगे।
https://bit.ly/3hO05WL
Please do not enter any spam link in the comment box.