थाना नजीराबाद पुलिस की बडी सफलता, चंद दिनो मे लूट का किया पर्दाफाश
भोपाल -
बारह
दिन पूर्व थाना नजीराबाद क्षेत्र में कार से लॉन्ग ड्राइव
सैर पर निकले कुछ
दोस्तों को एक अन्य
लाल रंग की मारुती सुजुकी 800 कार में
सवार अज्ञात लोगों ने पीछा
कर बीच रास्ते गाडी अड़ाकर उनसे चार
मोबाईल फोन व 12710 रूपये नगदी की लूट कर
ली थी । लूट के मामले की
गंभीरता को देखते हुये
थाना नजीराबाद की पुलिस टीम
द्वारा 12 जून
को वारदात में लिप्त एक आरोपी जगदीष
गुर्जर को गिरफ्तार किया
गया था अन्य फरार
आरोपियो की थाना नजीराबाद
पुलिस टीम के द्वारा सतत
मेहनत व लगन से
प्रयास करते हुये लूट के शेष तीन
आरोपियो को आज गिरफ्तार
कर लिया गया । लूट के
शेष तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर
छीने गये बचे तीन मोबाईल फोन व करीबन 11000 नगदी
रूपये जप्त किया जाकर आरोपीगणो को न्यायालय में
पेश किया
गया ।
फरियादियों
द्वारा वारदात की रिपोर्ट दर्ज
कराने के उपरांत थाना
प्रभारी नजीराबाद ने मामले की
गंभीरता को देखते हुये एक
टीम बनाकर कुछ ही घंटों में लूट
में सम्मिलित एक आरोपी जगदीष
गुर्जर को गिरफ्तार किया
गया था अन्य फरार
आरोपी रामबाबू गुर्जर पिता पन्नालाल गुर्जर उम्र 19 साल निवासी ग्राम उंदरई, लखपत पिता विनयसिंह गुर्जर उम्र 18 साल निवासी ग्राम उंदरई थाना गुनगा, प्रेमसिंह उर्फ प्रभात गुर्जर पिता हरिसिंह गुर्जर उम्र 23 साल निवासी ग्राम उमरझिर थाना अहमदपुर को चंद दिनों
में गिरफ्तार कर घटना का
पर्दाफास करने में बड़ी सफलता हासिल की ।
Please do not enter any spam link in the comment box.