बागसेवनिया पुलिस ने शातिर वाहन चोर किये गिरफ्तार, 3 आरोपियों से चोरी की 3 लाख रुपये कीमती 5 मोटरसाइकिल बरामद
भोपाल - वाहन चोरी, लूट, नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में थाना बागसेवनिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 3 लाख रुपये कीमती 5 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी ।
पिछले शनिवार थाना बागसेवनिया पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि लहारपुर शमशान झुग्गी के पास कुछ लड़के मोटरसाइकिल बेचने की बात कर रहे है। उक्त सूचना पर बागसेवनिया की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर 3 संदेहियों दीपक पिता महेश महेश्वरी उम्र 21 वर्ष निवासी कालापीपल जिला शाजापुर हाल निवासी नेहरू नगर भोपाल , सूरज पिता मनोहर सिंह गहलोत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिलोदा थाना कालापीपल हाल नेहरू नगर एवं , मोनू पिता मोहन सिंह रजक उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कुंडली थाना बमोरी जिला रायसेन हॉल बरखेड़ा पठानी भोपालको हिरासत में लिया व नाम पता पूछने पर आरोपी दीपक पिता महेश महेश्वरी उम्र 21 वर्ष निवासी कालापीपल जिला शाजापुर हाल निवासी नेहरू नगर भोपाल , सूरज पिता मनोहर सिंह गहलोत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिलोदा थाना कालापीपल हाल नेहरू नगर एवं , मोनू पिता मोहन सिंह रजक उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कुंडली थाना बमोरी जिला रायसेन हॉल बरखेड़ा पठानी भोपाल से मौके पर एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान थाना कोहेफिजा, ऐशबाग, मंडीदीप, बागसेवनिया से कुल 5 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया । गिरफ्तार आरोपियों का पीआर लिया गया है, जिनसे अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है।
Please do not enter any spam link in the comment box.