कोलार पुलिस ने 05 शातिर नकबजन गिरफ्तार कर ६ लाख रूपये कीमत का माल किया बरामद
भोपाल -
14 जून की
दरमियानी रात राजदेव कॉलोनी रोड भोपाल में शातिर चोरों ने एक सूने
मकान का ताला तोडकर
एक सोने का मंगल सूत्र
, एक जोड चांदी की पायल तथा 70,000/रू
नगदी चोरी की घटना को
अंजाम दिया था । फरियादी
द्वारा अगले दिन सुबह
थाना आकर घटना की रिपोर्ट दर्ज
कराइ गयी । रिपोर्ट पर
थाना कोलार रोड भोपाल द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा
कायम किया
गया ।
वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा मामले की गंभीरता को
देखते हुए विशेष टीम गठित कर अपराध अनुसंधान
हेतु निर्देशित किया गया । वरिष्ठ अधिकारियो
के निर्देश पर अज्ञात नकबजन
की गिरफ्तारी हेतु बनाई
गयी
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर
मंगलवार को पाँच शातिर
चोरों को गिरफ्तार कर
उनसे छः लाख रुपए का
माल बरामद किया गया
।
गठित
पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को मखुविर के
बताये स्थान पर पहुचकर देखा
तो कुछ
व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराहट
मे भागने लगे जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से
घेराबन्दी कर पकडा ।
दबोचे गए चोरों ने
पूछ-ताछ में पिन्टू
उर्फ मुकेश गिरी पिता जयराम गिरी (30) निवासी .610 क्वार्टर कोलार रोड भोपाल ,.चंदन मावी पिता दशरथ मावी (25) निवासी.झुग्गी प्रियंका नगर कोलार रोड भोपाल , इकबाल शाह पिता हबीब शाह उम्र (20) साल नि.मुक्ता नगर
श्यामपुर जिला सीहोर , वकील खान पिता सेहत खान (25) निवासी मुक्ता नगर श्यामपुर जिला सीहोर , गोलू केवट पिता पूरन सिहं केवट (30) निवासी
झुग्गी प्रिंयका नगर थाना कोलार रोड भोपाल का होना बताया जिनको
संपत्ति संबंधी अपराधो मे संदिग्ध होने
से पूछताछ हेतु थाने लाया जाकर हितमतअमली
से पूछताछ की तो बताये कि 14 जून को
हम पांचो ने मिलकर राजवेद
कालोनी मे एक सूने
मकान का ताला तोडकर
चोरी की थी जिसमे
हमने एक सोने का
मंगलसूत्र एक चांदी की
पायल व 70 हजार नगद चुराये थे जो हमने
आपस मे बाट लिया
है । जिनसे और
पूछताछ करने पर बताया की
कोलर में
और भी चोरियां की
हैं पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी
पिन्टू उर्फ मुकेश गिरी पर थाना
कोलार रोड भोपाल में पूर्व में अप.क्रमांक 1400/20 धारा 294,323,506 भादवि में
प्रकरण पंजीबद्ध है ।
संपूर्ण
कार्यवाही मे थाना कोलार
रोड पुलिस टीम के थाना प्रभारी
चंद्रकांत पटेल, कार्यवाहक निरीक्षक राजेश सातनकर , प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र
आनंद, आशीष श्रीवास्तव , बृजकिशोर जादौन सहित आरक्षक कपिल
कौशिक की महत्वपूर्ण भूमिका
रही।
Please do not enter any spam link in the comment box.