![](https://choupalsamachar.com/wp-content/uploads/2021/05/Screenshot_2021_0508_075110.jpg)
गांव की गलियों में पसरा सन्नाटा
ग्वालियर। कोरोना महामारी का संक्रमण किस कदर भयावह हो सकता है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि संक्रमण के प्रति तनिक सी भी लापरवाही बरती गई तो स्थिति बदलते देर नहीं लगती। जिस गांव के लोग कोरोना को मजाक समझते थे। वह अब पूरा का पूरा गांव सील हो चुका है। इसकी वजह बनी शादियां। शादियों के दौरान गांव के लोग इधर-उधर खूब गए जिसका नतीजा यह रहा कि गांव में संक्रमण तेजी से फैल गया। अब हालत यह है कि अब गांव का प्रत्येक नागरिक कोरोना वायरस से डरा हुआ है।
ग्वालियर जिले के भितरवार सर्कल का ईटमा गांव की दूरी शहर से करीब 50 किलोमीटर है। इसकी आबादी करीब 3500 से 4 हजार है। यहां 2700 वोटर्स हैं। यहां 10 दिन पहले तक शादियां हो रही थीं। लोग बेधड़क उसमें शामिल हो रहे थे। नतीजा, कोविड संक्रमण ने गांव में पांव जमा लिए। शादियां और उसमें नाचते गाते लोग कोरोना के सुपर स्प्रेडर बन गए। तेजी से सर्दी, खांसी, जुकाम फैला। एक भी घर ऐसा नहीं बचा है, जहां यह सर्दी, खांसी नहीं पहुंची हो। अब जब संक्रमित निकलना शुरू हुए, तो रुकने का नाम नहीं ले रहे। तीन दिन पहले सैंपलिंग हुई थी, उसमें 73 संक्रमित मिले थे। इसके बाद अभी तक 80 से ऊपर संक्रमित मिल चुके हैं। यह तो तब है, जब एक दिन ही सैंपलिंग हुई है। जिसका नतीजा यह निकला कि अब गांव के रास्तों को प्रशासन ने सील कर दिया है। 24 घंटे पुलिस का पहरा है। गांव में बाहर के लोगों का आना-जाना पूरी तरह बंद है।
Please do not enter any spam link in the comment box.